लंदन. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वार्न ने आईपीएल में पूरी राजस्थान रॉयल्स टीम को बहुत अच्छी तरह से संभाला था, लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड लिज हर्ले को संभालने में वो नाकाम रहे। इंग्लैंड में एक समारोह के उद्घाटन के लिए पहुंची लिज हर्ले अचानक से सीढ़ियों से फिसली और वार्न के कदमों में गिर पड़ीं, लेकिन वार्न उन्हें पकड़ नहीं पाए।
हुआ कुछ यूं कि वार्न और हर्ले इंग्लैंड के कॉट्सवोल्ड्स में एंपनी सर्कस के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। लिज हर्ले सीढ़ियों से उतर रही थीं, तभी अचानक वो अपनी हील पर लड़खड़ा गईं।
हालांकि हर्ले को ज्यादा चोट नहीं लगी लेकिन उसके बाद वो दिनभर वार्न का हाथ थामे घूमती नजर आईं। बाद में हर्ले ने ट्विटर पर लिखा कि घबराने की कोई बात नहीं है मुझे चोट नहीं लगी है।
मेले में शेन वार्न की दीवानगी के बारे में बताते हुए हर्ले ने लिखा, यहां सभी लड़के शेन वार्न के दीवाने हो रहे हैं। हर्ले ने अपने ब्वायफ्रेंड का बचाव करते हुए कहा, वार्न ने ना कोई सर्जरी करवाई है और ना कोई मेक अप लगाया है। वार्न का गुनाह बस इतना है कि वो मेरा मोइसचराइजर चुराकर लगाते हैं।
हुआ कुछ यूं कि वार्न और हर्ले इंग्लैंड के कॉट्सवोल्ड्स में एंपनी सर्कस के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। लिज हर्ले सीढ़ियों से उतर रही थीं, तभी अचानक वो अपनी हील पर लड़खड़ा गईं।
हालांकि हर्ले को ज्यादा चोट नहीं लगी लेकिन उसके बाद वो दिनभर वार्न का हाथ थामे घूमती नजर आईं। बाद में हर्ले ने ट्विटर पर लिखा कि घबराने की कोई बात नहीं है मुझे चोट नहीं लगी है।
मेले में शेन वार्न की दीवानगी के बारे में बताते हुए हर्ले ने लिखा, यहां सभी लड़के शेन वार्न के दीवाने हो रहे हैं। हर्ले ने अपने ब्वायफ्रेंड का बचाव करते हुए कहा, वार्न ने ना कोई सर्जरी करवाई है और ना कोई मेक अप लगाया है। वार्न का गुनाह बस इतना है कि वो मेरा मोइसचराइजर चुराकर लगाते हैं।
No comments:
Post a Comment