Thursday, June 30, 2011

इतिहास में दर्ज होने जा रहा है ये जुलाई महीना...!



एजेंसी।जब भी हम अपने दैनंदिन कार्यों से ऊबने लगते हैं तो हमें छुट्टी के दिन (रविवार) की याद आती है। वैसे भी महीने में 4 रविवार तो आते ही हैं लेकिन जिस महीने 5 रविवार आएं तो बहुत खुशी होती है। अगर आप एक महीने में 5 रविवारों का इंतजार कर रहे हैं तो कल से प्रारंभ हो रहे जुलाई माह में यह मौका आपको मिल सकता है।
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि इस बार का जुलाई का महीना आम नहीं है, बल्कि ऐसा अवसर कई वर्षों में एक ही बार आता है, जब जुलाई में 5 शुक्रवार, 5 शनिवार और 5 रविवार आए थे। संयोगवश वही स्थिति अब 2011 के जुलाई माह में है।
इसे लेकर इन दिनों एक मैसेज भी जबर्दस्त तरीके से मोबाइलों में घूम रहा है। इस मैसेज में 5 शुक्रवार, शनिवार व रविवार की बात का उल्लेख किया जा रहा है। इसके अलावा मैसेज में यह भी लिखा जा रहा है कि अगर आपने यह मैसेज कम से कम 5 लोगों को किया तो आपको गुडलक मिलेगा।

No comments:

Post a Comment