Monday, June 27, 2011

कुछ पैसों के लिए धोनी ने उड़ा दिया हरभजन सिंह का मजाक!


नई दिल्ली. पैसा इंसान से कुछ भी करवा सकता है, ये बात अब साबित हो गई है। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ पैसों के लिए अपने ही टीम के अहम सदस्य हरभजन सिंह की सरेआम बेइज्जती कर दी। टीवी पर आ रहे मैकडॉवेल के विज्ञापन में धोनी हरभजन सिंह का मखौल उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि हरभजन सिंह और गौतम गंभीर रॉयल स्टेग के विज्ञापन में मैक इट लार्ज की टैग लाइन बोलते नजर आते हैं। धोनी के नए एड में एक सरदार को दिखाया गया है जो कि हरभजन जैसी लाइनें बोलता है और धोनी उनका मखौल उड़ाते हुए अपने ब्रांड को बेहतर बताते हैं।

वैसे इस एड का टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में तो कोई असर नहीं दिखेगा, लेकिन टीवी पर तो धोनी ने दिखा दिया कि पैसा बोलता है।

No comments:

Post a Comment