Friday, June 24, 2011

46 गर्भवती महिलाएं गिरफ्तार, चोरी करने के लिए बार-बार होती थीं प्रेग्नेंट


बीजिंग. चोरी के एक मामले में 46 गर्भवती महिलाओं को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. हांगजोऊ में पिछले एक महीने में 400 वाहनों की चोरी का आरोप इन महिलाओं पर है. इनकी उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है.
गिरफ्तार की गई महिलाओं के चोरी करने के ढंग के बारे में सुन आपके होश उड़ जायेंगे. उनमे से एक 23 वर्षीया ने बताया कि उसने अभी कुछ ही दिनों पहले अपने छः महीने के बच्चे का अबौर्शन करवाया था फिलहाल वह फिर से प्रेग्नेंट है. उसने बताया कि गिरफ्तार होने से ठीक पहले ही वह फिर से अबौर्शन करवाने वाली थी. उसका कहना था कि हम लगातार प्रेग्नेंट रहते हैं क्यूंकि आमतौर पर पुलिस गर्भवती महिलाओं या ब्रेस्ट फीडिंग करने वाली महिलाओं से पूछताछ नहीं करती है.
चौकाने वाली बात ये है कि इस गैंग में एक महिला पिछले 10 साल में आठ बार प्रेग्नेंट हो चुकी है. गौरतलब है कि इस गैंग के पकडे जाने से वहां चोरी के मामलों में तेजी से गिरावट आई है.

No comments:

Post a Comment