Friday, June 24, 2011

देश में कहीं भी घूमिए, रोमिंग चार्ज नहीं लगेगा


नई दिल्लीः मोबाइल फोन धारक रोमिंग चार्ज से घबराए रहते हैं। उनकी कोशिश होती है कि बाहर जाने के बाद मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम से कम करें। लेकिन अब उनके लिए बड़ी खबर है।

दूरसंचार विभाग (डॉट) अब एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रहा है जिससे रोमिंग चार्जेज पर से छुटकारा मिल जाएगा। इसके बाद वह कहीं भी रहेगा, उसे लोकल कॉल के ही चार्जेज देने पड़ेंगे। इस विचार पर अभी काम चल रहा है और इसके लागू होने के बाद उन लाखों मोबाइल धारकों को बेहद लाभ होगा जो बाहर जाते रहते हैं।

इसके लिए दूरसंचार विभाग सर्किलों की संख्या 22 से घटाकर सिर्फ एक करने पर विचार कर रहा है। इससे रोमिंग से ग्राहकों को छुटकारा मिल जाएगा। अभी ग्राहक को दूसरे सर्किल में जाने पर रोमिंग का बिल अदा करना पड़ता है।

दूरसंचार विभाग की यह नीति नई टेलीकॉम पॉलिसी 2011 का हिस्सा है जिसे जल्द ही पेश करने की तैयारी है।


Related Articles:
बीएसएनएल-एमटीएनएल के बीच रोमिंग होगी फ्री
अब रोमिंग पर उठाइए फ्री इनकमिंग कॉल का मजा
...तो कहीं से करो बात नहीं देना होगा रोमिंग चार्ज!
टाटा डोकोमो ने अब किया रोमिंग धमाका
रोमिंग की प्राइस वार में कूदने के लिए मजबूर हुई एयरटेल
बीएसएनएल मोबाइल फोन पर एनसीआर में रोमिंग हुआ मुफ्त

No comments:

Post a Comment