Tuesday, June 28, 2011

इस हंसते चेहरे को देखकर आपके घर में आएगा पैसा ही पैसा


घर में धन, सुख और समृद्धि बढ़ाने के लिए फेंगशुई में कई सटीक उपाय दिए गए हैं। जिन्हें अपनाने से निश्चित ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं। मूलत: फेंगशुई चीनी वास्तुशास्त्र को कहा जाता है लेकिन इनके फायदों को देखते हुए भारत में भी इसका प्रचलन काफी बढ़ गया है।

फेंगशुई के अनुसार लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति आज के इस युग में सुख का पर्याय मानी गई है। इस मूर्ति को अधिकतर घर में मुख्यद्वार के सामने लॉबी या बैठक कक्ष में रखी जा सकती है।

- मूर्ति का मुंह हमेशा मुख्यद्वार के सामने होना चाहिए और कुछ ऊंचाई वाले स्थान पर ऐसे स्थापित करें कि यह प्रवेश करते ही दिखाई दें।

- यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होती है। उसका हंसता हुआ चेहरा ऊर्जा का प्रतीक है।

No comments:

Post a Comment