Thursday, June 30, 2011

सड़क पर दौड़ते-दौड़ते हवा में उड़ने लगेगी यह बाइक



जी हां अब सड़क पर ट्रेफिक जाम से जल्द ही निजात मिल सकती है इस तरह की बाइक शहरों में होने वाले हेवी ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिला देगी। ऑस्ट्रेलिया के एक पायलट क्रिस्टोफर मेलोय ने एक ऐसी बाइक बनाई है जो सड़क पर दौड़ने के अलावा हवा में भी उड़ सकेगी।



मेलोय ने इसे ढाई साल की कड़ी मेहनत से बनाया है इसे नाम दिया है होवर बाइक। यह बाइक 100 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से 10,000 मीटर तक उड़ सकेगी। इस बाइक को कार्बन फाइबर फ्रेम और बीएमडब्लू के ईंजन की मदद से चलाया और उड़ाया जाएगा।



एक बार ईंधन भरने पर यह बाइक 92 मील तक का सफर तय कर सकती है जानकारों के मुताबिक बाजार में इस बाइक की कीमत 32,44,516 रुपए होगी। इस बाइक का वजन 270 किलोग्राम होगा।

No comments:

Post a Comment