क्या आपने माइकल मॉरिस का नाम सुना? अगर नहीं सुना तो चलिए हम आपको बता देते हैं। माइकल अमेरिका में बिजली का उत्पादन करने वाली दिग्गज कंपनी ‘अमेरिकन इलेक्ट्रिक पावर’ के सीईओ हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की मॉरिस एक समय घर-घर जाकर अखबार बांटते थे। खास बात यह है कि उस वक्त उनकी उम्र महज 11 साल थी। इस काम के बदले मॉरिस को रोजाना 5 डॉलर का मेहनताना दिया जाता था।
लेकिन आज इनकी गितनी अमेरिका के चुनिंदा अमीरों में होती है। आपको बता दें कि मॉरिस की कंपनी अमेरिकन इलेक्ट्रिक पावर, अमेरिका और पूर्वी कनाडा के 38 राज्यों में बिजली की सप्लाई करती है। उनका कहना है कि शुरूआत के दौर में उन्हे जिंदगी में जो अनुभव हुआ वो आज भी उनके लिए बहुत कारगर सबित होता है।
लेकिन आज इनकी गितनी अमेरिका के चुनिंदा अमीरों में होती है। आपको बता दें कि मॉरिस की कंपनी अमेरिकन इलेक्ट्रिक पावर, अमेरिका और पूर्वी कनाडा के 38 राज्यों में बिजली की सप्लाई करती है। उनका कहना है कि शुरूआत के दौर में उन्हे जिंदगी में जो अनुभव हुआ वो आज भी उनके लिए बहुत कारगर सबित होता है।
No comments:
Post a Comment