Wednesday, June 22, 2011

प्रेमिका और जेल में कौन बेहतर, भाई साब को पसंद आया जेल


कुवैत सिटी. प्यार में प्रेमी-प्रेमिका साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं लेकिन कुवैत में रहने वाले इस शख्स को जब प्रेमिका और जेल में से कोई एक चीज चुनने का मौका मिला तो उसने जेल जाना बेहतर समझा। इस व्यक्ति को अपनी प्रेमिका को घर से भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।



उसने अपनी प्रेमिका को घर से इसलिए भगाया था ताकि वह उससे शादी कर सके। लेकिन जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो उसने प्रेमिका की बजाय जेल को चुना। व्यक्ति की प्रेमिका के घरवालों ने पुलिस में उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।



इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली और जब लड़की उसके घर से बरामद हुई तब उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर जब पुलिस ने प्रेमिका से भागने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह उससे शादी करने के लिए भागी थी लेकिन जब व्यक्ति से यही सवाल पूछा गया तो वह मुकर गया और जेल चला गया।

No comments:

Post a Comment