त्रिपोली. लीबिया में कई महीनों से जारी पश्चिमी देशों के हमलों के बीच कर्नल गद्दाफी और पश्चिमी देशों के बीच लुकाछिपी का खेल अब भी जारी है। वहीं लीबिया के शहर त्रिपोली में वुमंस फोरम में हिस्सा लेने पहुंचीं महिला सैन्य अधिकारी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गद्दाफी महिला सुरक्षा गार्डों के साथ एक गुप्त बंकर में छुप गए हैं।बताया जाता है कि लीबिया में मुअम्मर गद्दाफी को इन महिला सैनिकों का बड़ा सहयोग प्राप्त है। इन्हें गद्दाफी की ताकत के रूप में भी जाना जाता है।
गौरतलब है कि गद्दाफी अपनी सुरक्षा में 'कुंवारी' महिला बॉडी गार्ड्स को ही रखते हैं।गद्दाफी की सुरक्षा में लगी यह महिला कमांडो चैड, नाइजर और पूर्वी यूरोप देशों की हैं जो चौबीसोंघंटे गद्दाफी की सुरक्षा में मुस्तैद रहती हैं।
No comments:
Post a Comment