Tuesday, June 28, 2011

बिल गेट्स, स्लिम को धूल चटा आगे निकल जाएगी यह महिला !


दुनिया में सबसे अमीर शख्स के तौर पर अब एक नया नाम सामने आने वाला है। खबर है कि ऑस्ट्रेलियाई लौह-अयस्क कंपनी हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की प्रमुख गिना रिनेहार्ट, मेक्सिको के कार्लोस स्लीम को पछाड़ने की तैयारी में हैं। स्लीम 46 अरब पाउंड और माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बिल गेट्स 35 अरब पाउंड के मालिक हैं। वहीं पिछले साल गिना रिनेहार्ट की संपत्ति दोगुनी हो कर 6.8 अरब पाउंड हो गई है।

जाने माने फाइनेंशियल ग्रुप 'सिटी ग्रुप' ने 57 साल की गिना को लेकर यह अनुमान जाहिर किया है कि अमीरी के मामले में जल्दी ही वो सबको पीछे छोड़ देंगी।

आपको बता दें कि गिना रिनेहार्ट फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी धनकुबेर हैं।और उनकी कंपनी तीन नई कोयला परियोजनाओं और एक लौह-अयस्क परियोजना का विकास कर रही हैं। इस काम के पूरा होते ही वे  स्लीम और गेट्स को पछाड़ देंगी, क्योंकि उनकी कंपनियों में कोई शेयर धारक नहीं हैं, वह खुद ही पूरी परियोजना की मालिक हैं। 

 

No comments:

Post a Comment