लंदन. आप तैयार होने के बाद दूसरों से पूछते हो कि कैसे लग रहे हो। अब इसकी भी चिंता खत्म। आपका आईफोन ही यह राज खोल देगा। जी हां, गैजेट्स की अग्रणी कंपनियों में से एक सिलेक्ट मॉडल मैनेजमेंट ने एक ऐसा आईफोन बनाया है जो आपकी इमेज स्कैन कर बता देगा कि आप कैसे लग रहे हो।
हालांकि ऐसा भी हो सकता है आईफोन का सच सुनकर आप गुस्से में आ जाएं। कंपनी ने इसे मॉडल पोटेंशियल नाम दिया है। द सन में छपी खबर में बताया गया है कि यह गैजेट आपसे कई तरह की सूचना मांगेगा जैसे-आयु, रंग, कद, चेहरे का आकार, बालों का रंग, आंखें व आपके शरीर का आकार।
आप पतले हो मोटे या सामान्य। इन सारी चीजों के आधार पर यह एक रेशो यानी अनुपात निकालेगा और फिर बताएगा कि आप कितने सुंदर लग रहे हो। यह वास्तव में 2400 साल पुराना एक गणितज्ञ फॉर्मूला है। इसका प्रयोग ग्रीक व मिस्र के लोग भी सुंदरता को जानने के लिए किया करते थे।
No comments:
Post a Comment