Friday, October 21, 2011

आखिर क्यूं है ब्रह्मा का सिर्फ 'एक मंदिर', यहां छुपा है 'रहस्य'




जयपुर. राजस्थान के पुष्कर जिले में बना भगवान ब्रह्मा का मंदिर अपनी एक अनोखी विशेषता की वजह से न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है. यह ब्रह्मा जी एकमात्र मंदिर है. भगवान ब्रह्मा को हिन्दू धर्म में संसार का रचनाकार माना जाता है.

क्या है इतिहास इस मंदिर का

ऐतिहासिक तौर पर यह माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 14वीं शताब्दी में हुआ था. लेकिन पौराणिक मान्यता के अनुसार यह मंदिर लगभग 2000 वर्ष प्राचीन है.संगमरमर और पत्थर से बना यह मंदिर पुष्कर झील के पास स्थित है जिसका शिखर लाल रंग से रंग हुआ है. इस मंदिर के केंद्र में भगवान ब्रह्मा के साथ उनकी दूसरी पत्नी गायत्री कि प्रतिमा भी स्थापित है. इस मंदिर का यहाँ की स्थानीय गुर्जर समुदाय से विशेष लगाव है. मंदिर की देख-रेख में लगे पुरोहित वर्ग भी इसी समुदाय के लोग हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा की दूसरी पत्नी गायत्री भीगुर्जर समुदाय से थीं.

कैसे नाम पड़ा 'पुष्कर'

हिन्दू धर्मग्रन्थ पद्म पुराण के मुताबिक धरती पर वज्रनाश नामक राक्षस ने उत्पात मचा रखा था. ब्रह्मा जी ने जब उसका वध किया तो उनके हाथों से तीन जगहों पर पुष्प गिरा. इन तीनों जगहों पर तीन झीलें बनी. इसी घटना के बाद इस स्थान का नाम पुष्कर पड़ा. इस घटना के बाद ब्रह्मा ने यज्ञ करने का फैसला किया.

पूर्णाहुति के लिए उनके साथ उनकी पत्नी सरस्वती का साथ होना जरुरी था लेकिन उनके न मिलने की वजह से उन्होंने गुर्जर समुदाय की एक कन्या 'गायत्री' से विवाह कर इस यज्ञ को पूर्ण किया. लेकिन उसी दौरान देवी सरस्वती वहां पहुंची और ब्रह्मा के बगल में दूसरी कन्या को बैठा देख क्रोधित हो गईं. उन्होंने ब्रह्मा जी को श्राप दिया कि देवता होने के बावजूद कभी भी उनकी पूजा नहीं होगी. हालाँकि बाद में इस श्राप के असर को कम करने के लिए उन्होंने यह वरदान दिया कि एक मात्र पुष्कर में उनकी उपासना संभव होगी.

चूंकि विष्णु ने भी इस काम में ब्रह्मा जी की मदद की थी इसलिए  देवी सरस्वती ने उन्हें यह श्राप दिया कि उन्हें अपनी पत्नी से विरह का कष्ट सहन करना पड़ेगा. इसी कारण उन्हें मानवरूप में राम का जन्म लेना पड़ा और 14 साल के वनबास के दौरान  उन्हें पत्नी से अलग रहना पड़ा था.
उद्देश्य: इस वीडियो को आप तक पहुंचाने का मकसद पुष्कर की पवित्र भूमि में छिपे रहस्य को आप तक पहुँचाना है.

मारने से पहले कैसे गद्दाफी को पाइप से खींच कर ट्रक पर लादा गया


लीबिया के तानाशाह गद्दाफी को गुरुवार को विद्रोहियों ने सिर्त में मार गिराया। देखे गद्दाफी की मौत का वीडियो। यह वीडियो मोबाइल से बनाया गया है।

गद्दाफी को जिस वक्‍त उसके गृह नगर में पकड़ा गया, उस वक्‍त वह एक नाले में छुपा बैठा था। हालांकि वह घायल था और लहुलुहान गद्दाफी ने हाथ खड़े कर दिए और दया की भीख मांगने लगा। उसके आखिरी शब्‍द थे, ‘मेरे बच्‍चों, मुझे मत मारो।’

घंटे भर के भीतर ही वह मारा गया। हालांकि इससे पहले लड़ाकों ने गद्दाफी के बाल खींचे और खून से लथपथ शरीर को ट्रक पर लादा। हालांकि तानाशाह के आखिरी पल के दौरान क्‍या हुआ, इस बारे में कई तरह की खबरें आ रही हैं। लेकिन आखिरी पल के वीडियो से कुछ संकेत मिलते हैं कि वहां क्‍या हुआ होगा।


जब गद्दाफी पकड़ा गया तो वहां मौजूद एक शख्‍स ने इसका वीडियो शूट किया। जब लड़ाके उसे बाल पकड़ कर ट्रक पर लाद रहे थे तो किसी ने आवाज लगाई, ‘उसे मत मारो, उसे जिंदा रहने दो।’ लेकिन लड़ाकों ने एक नहीं सुनी और तानाशाह के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया। एनटीसी के एक सूत्र के मुताबिक लड़ाकों ने गद्दाफी को जिंदा पकड़ा था। पहले उसे पीटा गया फिर गोली मार दी गई। 


Biological computers come closer to reality


London: Scientists have claimed that they can build some of the basic components for digital devices out of bacteria and DNA, suggesting a new generation of biological computing devices.

The researchers, from Imperial College London, have demonstrated that they can build logic gates, which are used for processing information in devices such as computers and microprocessors, out of harmless gut bacteria and DNA.

These are the most advanced biological logic gates ever created by scientists.

“Logic gates are the fundamental building blocks in silicon circuitry that our entire digital age is based on,” said professor Richard Kitney, co-author of study from the Centre for Synthetic Biology and Innovation and the Department of Bioengineering at Imperial College London.

“Without them, we could not process digital information. Now that we have demonstrated that we can replicate these parts using bacteria and DNA, we hope that our work could lead to a new generation of biological processors, whose applications in information processing could be as important as their electronic equivalents,” he added
Although still a long way off, the team suggest that these biological logic gates could one day form the building blocks in microscopic biological computers.

The scientists constructed a type of logic gate called an “AND Gate” from bacteria called Escherichia coli (E.Coli), which is normally found in the lower intestine.

The team altered the E.Coli with modified DNA, which reprogrammed it to perform the same switching on and off process as its electronic equivalent when stimulated by chemicals.

The researchers were also able to demonstrate that the biological logic gates could be connected together to form more complex components in a similar way that electronic components are made.
In another experiment, the researchers created a “NOT gate” and combined it with the AND gate to produce the more complex “NAND gate”.

The next stage of the research will see the team trying to develop more complex circuitry that comprises multiple logic gates.

The study has been published in the journal Nature Communications.

Congress’ hidden agenda


The Congress party does not want to come back to power in 2014. At least so it seems. Otherwise, why else would it act the way it is acting right now? Why else would it turn complacent? Why else would it stay away from the ‘aam aadmi’ in whose very name it got elected? Why else would it sleep in its ivory tower?

It seems that the Congress has been afflicted with an auto-immune disorder that is causing it to be in a perennial self-destructive mode. Manmohan Singh may dodge genuine questions by blaming the opposition for its current mess, but everybody except perhaps the Congressmen know that this is not true. The opposition too is equally, if not more, inept and indifferent to the concerns of the common man. Moreover, the opposition does not need to do anything when they are getting everything on their platter. First, the Congress is doing all the wrongs that it can possibly do. Second, where the Congress leaves a gap, people like Anna step in to help them.

As much implausible and inexplicable as it may seem to any rational thinking mind, the reality remains that the Congress is caught between a hard place and a rock, ironically, of its own making. One need not go far back in history to prove this. A recap of events of the recent past shall suffice. UPA-II has been hit by a series of scams like CWG, Adarsh Housing and 2G Spectrum allocation, to name a few. What has been the Congress’ response? An endorsement of A Raja by none other than the Prime Minister, who is ironically the Congress’ exhibit of honesty. Kapil Sibal, a senior member of the Cabinet, even went on to say that there was no loss to the exchequer due to 2G spectrum allocation. Ultimately, the government had to bow down to public pressure and the legal framework, but only when it was too late to take any credit for.

Next came the Anna movement. The government could have doused the fire in the initial stages but, what it did was typical. It let the movement spread in April, 2011 in the hope that the movement would die down soon. It was oblivious to the public mood and the movement became a household name. The government woke up and invited members of the civil society to be a part of the Lokpal Bill Drafting Committee. Its intentions were still far from noble. In its trademark condescending attitude, it thought that the people can be fooled into accepting a toothless Bill. This was not to happen. Having burnt its fingers once was not enough. The government added fuel to the fire by manhandling people gathered at Baba Ramdev’s fast. The government’s flip-flops of welcoming Baba Ramdev and then rejecting him, arresting Anna Hazare and then releasing him, did it no good.

Congress is synonymous with the Gandhi family. If Sonia Gandhi was away during the Anna crisis then what did its heir apparent, who is time and again endorsed by many Congressmen, do? Sleep walk through the crisis only to mumble a few words in the Parliament many days later. What happened to this self-proclaimed messiah of the ‘aam aadmi’?

The Congress is a master at procrastination. The Telangana protests are a befitting example. The government has been going back and forth on its promises. It will keep doing this till the whole state of Andhra Pradesh gets burned. Brand ‘Hyderabad’ has already taken a beating in business circles.

The latest round of Pranab-Chidambaram tussle paints a very sorry picture of the Congress. The letter in question could have gone unnoticed had the Congress not taken a week to think of what to do. It took them a series of meetings with Sonia Gandhi to come up with a few sentences! Pranab Mukherjee and P Chidambaram are bigwigs in the Congress and the former is considered Congress’ Man Friday. Inspite of all their political experience and intelligence, they could not fathom that they need to show solidarity to the public at large at the first whiff of any tiff? And, after over a week when they did address the media together, they did so with such sad and sullen faces that the whole purpose gets defeated. It seemed like two quarrelling kids were reprimanded by their mother and ordered to shake hands, much to their dismay.

UPA-II has many achievements up its sleeve like the Right to Education and NREGA. But, what is happening on the ground? The common man, especially the poor, does not understand any policy till he experiences it.

In this day and age of instant and continuous communication, Congress is conspicuous by its absence. Whatever little they communicate when pushed to the wall, is either to deny the existence of any problem or to point fingers at the BJP. Moreover, it is constantly running down its PM. Strangely, if the Congress does anything good, the Gandhis are given credit and when anything goes wrong, it must be the PM’s doing.

The PM has reshuffled his Cabinet twice in the recent past but, both have been a damp squib. Did the PM even try to explain why he did what he did? Was it not important to dispel any misgivings? Jairam Ramesh, the former Union Minister of Environment and Forests, worked hard to bring some attention to the oft-neglected nature and environment. Instead of encashing on the hard work that he was striving to do, the Congress let the opposition play the anti-industrialisation or the anti-progress card against him.

A week back, the Planning Commission came up with an income threshold of Rs 32 and Rs 26 as the daily income level in urban and rural areas, respectively for classifying people as Below Poverty Line. There are many myths floating around like Rs 32 is a family’s daily income. On the other hand, the truth is that this figure shall get multiplied by the number of family members. Though even after this multiplication the figure would not have become palatable but, at least it would have allayed one doubt, if not all. Instead of explaining the rationale, the government tried to distance itself by saying that the Planning Commission is a separate body. Later, the latter distanced itself from the figures, adding to the confusion.

The effectiveness of a message depends on many factors like the timing, medium of communication and the messenger. In the age of the Internet and 24X7 news channels, news travels faster than light. So, it is very important that the right information is communicated fast. The Congress somehow likes to maintain some distance from its people. Moreover, whenever it decides to communicate, it does through the comforts of a TV studio or a press conference, at times to a self-selected few. At those rare occasions when people like Rahul Gandhi do meet the ‘aam aadmi’, they make superfluous promises and claims. His visits to Bhatta Parsaul and to the tribals of Orissa are two such examples.

The best, in fact the worst, part of the Congress’ communication strategy is the choice of its messengers. Digvijay Singh can say anything anytime about anybody including the PM and get away with it. Then, there is the no-holds-barred Mani Shankar Aiyar who thinks high of nobody except himself. The latest spokesperson of the Congress is Renuka Chowdhary, a lady who criticises anybody who tries to raise a finger at the Congress. She never shudders to openly declare repeatedly that irrespective of what people say, the party knows what they are doing. A spokesperson is the representative of a party, whose responsibility is to address the concerns of the common man and not reprimand them for raising concerns. Some humility and introspection would do her no harm.

Industry confidence is at a low, India’s global image is taking a beating, inflation is at its peak, unemployment is high, criminals are becoming bolder, the common man is despondent and the list goes on. If the government is asked about these concerns, it would say yet again that the world economy and the opposition are to blame. When was the ‘bad’ a benchmark anyways?

It is a given that the Congress is on the path to destruction. What is intriguing is that the Congress has some genuine and talented people, who are intelligent enough to understand the current crisis but, what is stopping them from taking action is a mystery? Maybe the Congress does want to go on a sabbatical in 2014. Maybe because Rahul Gandhi needs more time. Maybe because Sonia Gandhi cannot think of any other Manmohan-like candidate. Pranab Mukherjee, P Chidambram, Kapil Sibal, Salman Khurshid and the like may be too assertive for her to handle. Maybe because Pranab Mukherjee hinted at being interested in becoming the President rather than the PM in 2014.

Maybe the Congress has realized that being in opposition is easier, where all one has to do is to find faults at whatever the government does, taking a moral high ground. Maybe it wants to show to the people that the BJP would be no better, if in power.

Tuesday, October 18, 2011

'Adolf Hitler died in Argentina, not Berlin'


London: A new book has claimed that Nazi leader Adolf Hitler did not kill himself in Berlin in 1945 but ended his days in Argentina.

British journalist Gerrard Williams said he and co-author Simon Dunstan found an “overwhelming amount of evidence” to suggest Hitler died an old man in South America.

Many historians say the Nazi leader died in his Berlin bunker in 1945 - but Williams claims their research, looking at newly de-classified documents and forensic tests, challenges this.

“We didn’t want to re-write history, but the evidence we’ve discovered about the escape of Adolf Hitler is just too overwhelming to ignore,” Williams told Sky News.

“There is no forensic evidence for his, or Eva Braun’s deaths, and the stories from the eyewitnesses to their continued survival in Argentina are compelling,” he claimed.

The book titled ‘Grey Wolf: The Escape Of Adolf Hitler’ claims the Fuhrer and his mistress Eva Braun were secretly flown out of Germany in April 1945 and taken to fascist-controlled Argentina.

It is alleged Hitler lived in the country for 17 years, initially raising his two daughters, until his death in 1962.

The book also accuses US intelligence of being complicit in the scam in return for access to Nazi war technology.

“Stalin, Eisenhower and Hoover of the FBI all knew there was no proof of him dying in the bunker,” Williams told the paper.

He added that the book’s new findings prove the “Hitler” skull fragments held by the Russians are actually that of a young woman.

We don’t want to bleed anymore


When the general secretary of the Congress party, Rahul Gandhi walked into the RML Hospital premises on September 07 after the Delhi High Court blast, slogans were shouted against him. And so were against other politicians who came to empathise with the victims and their families. This in many ways is symbolic of the growing frustration of the general public with those who govern them and the apathy with which they are treated.

India has been attacked again and again. Sample this – On March 12, 1993, Mumbai serial bombings shook the financial capital of the country killing more than 250 people. The main accused, Dawood Ibrahim is yet to be extradited to India from Pakistan. On December 13, 2001, more than a dozen people, including five gunmen, were killed in an attack on Parliament. On September 24, 2002, terrorists attacked Akshardham temple in Gujarat. In August 2003, two taxis packed with explosives blew up in Mumbai at crowded areas killing more than 50 people.

In October 2005, three bombs placed in Delhi markets, crowded with Diwali shoppers killed around 62 people and injured hundreds. In July 2006, seven bombs placed on Mumbai's local trains killed over 200 people. Eight serial blasts rocked Jaipur in a span of 12 minutes in May 2008. On November 26, 2008, attacks on ten locations in Mumbai left more than 180 dead. Pakistani national, Ajmal Kasab has been sentenced to death with an appeal pending before the Supreme Court.

The list, sadly, goes on…

The Ram Pradhan Committee formed after 26/11 attacks to look into the lapses and recommend measures to stop further attacks, called for radical transformation of the police force. In spite of its recommendations, the beat constable is still unequipped, CCTV cameras still do not work and the Maharashtra Anti-Terrorist Squad established in 2004 is reportedly working at some 30 percent of the strength as compared to the numbers sanctioned by the government.


National Intelligence Grid was given approval by the Union Cabinet in June this year, months after the idea was first mooted. The project aimed at facilitating information-sharing among law enforcement agencies to combat terror was apparently delayed because of objections from other ministries, especially that of defence and finance, as they felt that the home ministry would have an unlimited access to all the information.

National Counter Terrorism Council (NCTC), an umbrella body to fight terror is also in the pipeline. Not sure when it will see the light of the day.

Delhi Chief Minister, after the High Court blast, had remarked that “multiplicity of agencies” created functional problem in combating terror and solving cases. To which the Home Minister P Chidambaram had replied that no single body can alone handle internal and external intelligence, policing and counter-terrorism. How often have we heard the government talk in different languages? And if statements like these do no create confusion in the minds of the citizens then what does?

On May 25, 2011, a blast took place at the Delhi High Court car park. Nonetheless it did nothing to wake up the authorities.

Home Minister recently said that Af-Pak was the epicentre of terror and that home-grown terror modules are fertilised from outside. And to a foreign television channel he said, “As far as cross-border terrorism is concerned, we have to continue to put pressure on Pakistan.”

The Indian Mujahideen gained notoriety in 2008 after taking responsibility for blasts in Ahmedabad, Jaipur, Delhi and Assam, even though it had been active since 2003. As per intelligence reports, the IM is being controlled from across the border. It was also reported recently that militants trying to infiltrate into India by June had exceeded the figures of 2010.

In this scenario what good are the photo-ops between SM Krishna and Hina Rabbani Khar, especially if the perpetrators of 26/11 cannot be brought to book? Yes, we cannot change our neighbours but we can certainly change the way we talk to them. Yes, trade and commerce are important issues, but not at the cost of losing innocent lives.

P Chidambram, was supposedly pulled back when he decided to tighten the noose around the Maoists, due to pressures from certain quarters and certain political parties. After the Batkal encounter case in Delhi, senior Congress leader Digvijay Singh, decided to visit Azamgarh. The Afzal Guru hanging case has long been in the public domain for the people to read between the lines. Isn’t it time we stop the policy of appeasement and vote-banks at the cost of bloodshed?

Congress leader Renuka Chowdhry said in a recent television debate, “Do you think that the terrorists will stop if we have a CCTV? What do you do when terrorists are ready to die?” After the serial blasts in Mumbai in July, Prithviraj Chavan, CM of Maharashtra lamented, “Terror groups are active and are able to strike at will.” Instead of statements like these, we need our leaders to send out a stern message to all terror groups that India will go after them in hot pursuit. And we also need a strong anti-terror law in place.

We have generic information about impending attacks but are we in a position to have specific and actionable and preventive attacks. Do our intelligence agencies depend too much on technical intelligence? Prime Minister Manmohan Singh expressed the same concern at a recent event when he said that security establishment needed to improve its, “human intelligence capabilities”.

Leader of Opposition in Rajya Sabha, Arun Jaitley said in a television interview, post the Delhi HC blast, “The most dangerous thing is that in the last six or so blasts, the cases are by and large unsolved.”

Think over this – On December 7, 2010, a bomb went off at a Varanasi ghat killing a two-year old girl with no arrests made in the case so far. On December 19, 2010, gunmen on motorbikes shot at a tourist bus injuring two persons. It was considered to be IM’s handiwork. The case is unsolved. On July 13, 2011, triple blasts in Mumbai killed 21 persons, with IM being the prime suspect. ATS is investigating, with an arrest only very recently. On April 6, 2011, two blasts took place in Maligaon in Assam which killed 7 persons. Investigation is on, ULFA are the main suspects. Inspite of some arrests, it is said that the main culprit is still in the run. And the very recent May 25, 2011, Delhi High Court car park blast with no casualties. It too remains unsolved. And add to it the 7/11 blast again at Delhi HC – not much headway in this case either.

Yes, it is a cause for alarm if cases of terror attacks are unsolved for a long period of time.

Amidst all these spare a thought for the victims of the bomb blasts – past and present and if I may add with a dread – the future. The citizens don’t want to be saluted anymore for their so called resilience and die-hard-spirit – what they want is to live in peace and dignity. And anyways what choice do they have than to get up and get going the next day?

Yes, maybe terror attacks all over the world cannot be prevented all the time. Nonetheless, it is important for the government and the intelligence agencies of the day to be perceived as trying to do their best.

IIM aspirants, here's cracking new CAT format


New Delhi: With the CAT exams undergoing a format change this year, MBA aspirants are anxious, to say the least. But experts say starting out with the right section and scanning the questions before attempting the paper could help you crack it.

The Common Admission Test (CAT) -- the gateway to pursuing MBA from the Indian Institutes of Management (IIMs) among other prestigious institutions - will be held from October 22 to November 18 this year.

Nearly 205,000 students have registered this time against the 3,000 IIM seats. This marginally exceeds last year's registrations of 204,000.

In the new exam pattern, the CAT paper will have only two sections instead of three. Till last year, the paper was divided into Quantitative Ability, Verbal Ability, and Data Interpretation and Logical Reasoning.

From this year, the first section will focus on Quantitative Ability and Data Interpretation and the second on Verbal Ability and Logical Reasoning.

These two sections will now have to be tackled sequentially with separate time limits unlike earlier when students could divide their time between the sections as per their priority.

"There are different sections; one student may be strong in Quantitative Ability and weak in Verbal Ability. Till last time, he had the liberty to decide which section he wanted to spend more time on," says Ulhas Vairagkar, director of TIME Institute, Delhi.

The total time for the exam has been increased from 135 minutes to 140 minutes, and 70 minutes each have been fixed for the two sections.

"Now you have to be good at both the sections. Even if you are good at one section and complete it before time, you cannot carry it forward. That is one thing which can have an impact on a student's performance," Vairagkar said.

According to Vairagkar, time management will be the most important factor for students this time.

"Among the two sections, you should start with the section you are strong in. Then, it is very important to read all the questions before you start solving because there can be easier questions in the latter part of the paper," he added.

According to him, a student should allot about 2.3 minutes to each question, "and in no case should they put more than 2.5 minutes in one question".

One of the most difficult competitive exams in India, scores of professionals also appear for CAT every year in pursuit of a better career, besides graduates.

Rekha Tripathi, 25, is one of them.

She left a lucrative engineering job to appear for the exam. She feels she has taken a risk but is hopeful.

"There is a new format which makes the exam this year critical. I can only keep my fingers crossed," she says.

H.P.S. Sethi, director of RKS Learning, which runs an online CAT trial test website, testbag.com, says a week before the exam, practice is the most important thing.

"At this time, nothing new can be learnt. If students just practise, it can bring five to seven percent improvement even in the last week," he said.

"Practise fewer papers, but the mistakes should be rectified. There are several websites which offer free sample papers. It is best to practise online since the papers will be online," he says.

Giving his golden tips, Vairagkar says the most important part is not to go with any fixed target in terms of solving questions.

"If a student fixes a target of 22 questions and is able to attempt only 16, he must not think that the paper has gone badly.

"It can be because the paper was difficult and attempting more questions, when you are not sure, only increases the risk of being wrong," he adds.

Parasharan Chari, academic head at Endeavour Tutorials in Ahmedabad, told IANS on phone, "Some are strong at mathematical questions, some may be strong in the verbal. Earlier students could divide their time according to their strength. They could save time in quantitative questions and apply it to the verbal section or vice-versa, which is not possible this time."

"But the good thing is students are relieved of time management stress as the time is already divided," he said. "All other things are the same, the syllabus has not changed. Earlier, there were three sections with 20 questions each, now there are two with 30 questions each," he said.

This year, the maximum number of candidates scheduled to take the exam are from New Delhi, Bangalore, Mumbai, Hyderabad and Pune.

Saturday, October 15, 2011

ममता ने फिर दिया रतन टाटा को झटका


सत्ता में आने के बाद पहली बार कोलकाता में हो रहे निवेशक सम्मेलन में एक अजीब सी बात देखने में आई है। नई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिन बड़े उद्योगपतियों को कोलकाता बुलाया है उनमें टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा का नाम नहीं है।

शनिवार को होने वाली इस बैठक में देश के सभी बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रण दिया गया है। इनमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, अदि गोदरेज, सी के बिड़ला, सज्जन जिंदल, सुब्रत रॉय सहारा वगैरह हैं। लेकिन इनमें सिर्फ अदि गोदरेज ने ही आने के बारे में हामी भरी है।दिलचस्प बात यह है कि टाटा समूह की कंपनियों के डायरेक्टर वगैरह बुलाए गए हैं और उनमें से कई इसमें भाग भी लेंगे। टाटा समूह की कई कंपनियां कोलकाता तथा बंगाल में काम कर रही हैं। ममता उनसे संबंध नहीं बिगाड़ना चाहती हैं।

गुजरात की ही तर्ज पर ममता बनर्जी भी यह इन्वेस्टर मीट कर रही हैं। देखना है कि वह नरेन्द्र मोदी की तरह उद्योगों को बुला पाती हैं भी या नहीं

सिर्फ 9 हजार में घूमिए गोवा


जी हां इस 9 हजार में रहना, खाना पीना, घूमना और हवाई किराया सब शामिल है। कई ट्रेवल कंपनियां बेहद सस्ती दरों पर सस्ती ट्रिप ऑफर कर  रही हैं। फ्लाइट शॉप ट्रेवल एजेंसी केवल 8,999 रुपए में गोवा का पूरा पैकेज ऑफर कर रही है इस पैकेज में आने जाने का किराया, रहना, ब्रेकफास्ट  और और घूमना शामिल है। इसके साथ ही कंपनी फेयरवेल गिफ्ट भी यात्रियों को देगी।

यात्रा डॉट कॉम भी 10 हजार रुपए के आसपास गोवा का टूर ऑफर कर रही है जिसमें आने जाने का हवाई किराया रहना और डेली ब्रेकफास्ट शामिल  है। आपको बता दें कि इन सस्ते ऑफर का कारण यात्रियों को लुभाना नहीं है बल्कि इसका कारण मॉनसून है। जी हां जुलाई के पहले हफ्ते से ही  देशभर में मॉनसून के आने जाने के बाद सैलानियों की संख्या काफी गिर जाती है जिसके कारण टूर कंपनियां सस्ते टूर पैकेज ऑफर करती हैं।

अनिल अंबानी के कंप्यूटर पर हैकर्स ने कर दिया हमला!


भारतीय कारोबार जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि अज्ञात हैकरों ने दिग्गज कारोबारी अनिल अंबानी के कंप्यूटर तक पहुंच बनाने की कोशिश की है। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इसमें उन्हे किसी हद तक कामयाबी मिली है।

यह घटना पिछले महीने 8 तारीख की है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस का साइबर क्राइम सेल इस मामले की जांच में जुट गया है। कहा जा रहा है कि फिशिंग मेल के जरिए अनिल अंबानी के कंप्यूटर तक पहुंच बनाने की कोशिश की गई।

इस पूरे मामले पर मुंबई पुलिस के एडिशनल कमिश्नर देवेन भारती ने बताया, 'हमें एडीएजी से शिकायत मिली है। मामले की जांच चल रही है। सप्ताह- -दस दिन में सुराग मिलने की उम्मीद है।

अनिल अंबानी का आया नया फरमान, उड़े कर्मचारियों के होश


अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन के एक फैसले ने कर्मचारियों के होश उड़ा दिए हैं दरअसल कंपनी लगातार घटते मुनाफे की मार झेल रही थी जिससे छुटकारा पाने के लिए कंपनी अपने वायरलैस  कारोबार के ढांचे में सुधार की कवायद शुरु करने वाली है और इस कवायद के चलते कंपनी के 700 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।

यह कंपनी के कुल कर्मचारियों का दस प्रतिशत है। कंपनी को पिछली आठ तिमाहियों से लगातार घाटा झेलना पड़ रहा है कंपनी पर कुल 7 अरब डॉलर का कर्ज है जिसे कम करने के लिए कंपनी अपने टेलीकॉक टावर कारोबार को बेचने की योजना बना रही है।  

अनिल अंबानी की कंपनी एडीएजी भारी कर्जे तले दबी है जिससे छुटकारा पाने के लिए वो कई तरह के प्रयास कर रही है पिछले साल कंपनी ने अपने टावर कारोबार को बेचने की कोशिश की थी लेकिन वो सफल नहीं हुई थी।

एलजी के इस फैसले से कर्मचारियों के होश उड़े


सोलः कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने एक ऐसा फैसला किया है जिससे हजारों कर्मचारियों के होश उड़ गए हैं। दरअसल कंपनी को अपने मोबाइल बिज़नेस में भारी घाटा उठाना पड़ रहा है और इसलिए उसने यह कड़ा फैसला किया है।



एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपने यहां मोबाइल डिवीजन में काम कर रहे 30 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी करने का फैसला किया है। हालांकि यह संख्या कितनी है यह पता नहीं चल पाया है लेकिन इतना तय है कि यह हजारों में है। एलजी को लगातार पांच तिमाही से घाटा हो रहा है।



इसके अलावा कंपनी ने अपने कई शो रूम भी बंद कर दिए हैं। समझा जा रहा है कि एलजी अपने मोबाइल व्यवसाय को घटाना चाह रही है हालांकि वह दुनिया की तीसरे नंबर की मोबाइल निर्मता कंपनी है। एलजी स्मार्टफोन के व्यवसाय में पिछड़ गई और उसके बाद वह इस गैप को नहीं भर पाई।

बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालिए


नई दिल्लीः अब एटीएम जाते वक्त अपना डेबिट कार्ड घर भूल गए तो कोई बात नहीं। ऐसी व्यवस्था हो गई है कि इसके बगैर भी आप पैसे निकाल सकें।



प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक ने ऐसी सुविधा पेश की है जिससे एटीएम से भुगतान के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सुविधा को कैश ऑन मोबाइल का नाम दिया गया है। इसके तहत आप बगैर कार्ड के कैश निकाल सकेंगे। आपको सिर्फ अपना मोबाइल फोन साथ रखना होगा। यह मोबाइल फोन ही आपके डेबिट कार्ड का काम करेगा।



इस सेवा के लिए आपको इंडसइंड बैंक की किसी शाखा में रजिस्टर कराना होगा। यह काम आप एटीएम के जरिये भी कर सकते हैं। रजिस्टर होने के बाद आपको चार अंकों वाला एक एमआईपिन मिलेगा। यह एटीएम के आईपिन जैसा ही होगा। इस नंबर को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। आपका मोबाइल अब तैयार है डेबिट कार्ड का काम करने के लिए। एमआईपिन के जरिये आप बैंक से कैश के लिए अनुरोध करें। वह आपको एक पासवर्ड भेजेगा जिसे आप एटीएम में इस्तेमाल करके पैसे निकाल सकते हैं।



अब आप अपने मोबाइल से वह सभी काम कर सकते हैं जो आपका डेबिट कार्ड करता है। लेकिन इस सेवा के तहत आप एक बार में हर दिन 5,000 रुपए निकाल सकते हैं। इससे आप 20,000 रुपए तक इंटर बैंक ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

ये है सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन!


लोग स्मार्टफोन इसलिए खरीदते हैं कि ताकि उन्हे बेहतरीन फीचर्स मिल सकें। और इनमें से सबसे महत्वपूर्ण फीचर है मोबाइल की स्पीड, जो हैंडसेट में लगे प्रोसेसर पर निर्भर करती है। लेकिन लोग स्मार्टफोन खरीदते हुए अक्सर इस उलझन में फंस जाते हैं कि आखिर किस कंपनी के हैंडसेट का प्रोसेसर सबसे ज्यादा तेज रफ्तार में काम करता है। ऐसे में अगर आप भी इसी तरह की उलझन में फंसे हैं तो जनाब आपकी समस्या का समाधान हो गया है। दरअसल हाल ही में आनंद टेक नाम की कंपनी द्वारा किए गए बेंचमार्क स्पीड टेस्ट में यह पाया गया है कि सभी तरह के स्मार्टफोन्स में से सैमसंग के गैलेक्सी एस टू का प्रोसेसर सबसे फास्ट है।

आपको बता दें कि इस हैंडसेट में ‘ड्यूल कोर कॉर्टेक्स ए9’ नाम के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। और रफ्तार के मामले में इसने एप्पल के आईफोन 4 में लगे प्रोसेसर को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि एप्पल के आईपैड 2 के मुकाबले इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी जरुर है।

ये हैं दुनिया की 4 सबसे खूबसूरत कारें


ये कारें इतनी खूबसूरत हैं कि आप इन्हे एक बार देखेंगे तो इनपर से नजरे हटाने का मन नहीं करेगा। आइए हम आपको बताते हैं कौनसी हैं दुनिया की 4 सबसे खूबसूरत कारें-

बुगाती वेरॉन- यह कार भारत में लांच हो चुकी है और भारत में इसकी कीमत 16 करोड़ रुपए हैं यह कार दुनिया की सबसे खूबसूरत कार होने के साथ दुनिया की सबसे महंगी कार भी है। इस कार के नाम 431 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज है। आपको बता दें कि इस कार के कलपुर्जे टाइटेनियम, फाइबर, कार्बन और मेगनीशियम जैसे खास चीजों से बनी हैं।





अल्फा रोमियो- खूबसूती में इस कार का कोई जवाब नहीं है इस कार की एक झलक ही आपको रोमांचित कर देगी। इस कार की कीमत 2.65 करोड़ रुपए है। इस टू सीटर कार का कॉन्सेप्ट 2003 में फ्रैंकफर्ट ऑटो शो में पेश किया गया था।



एस्टन मार्टिन डीबीएस- 5.91 करोड़ की यह कार खूबसूरती के मामले में किसी भी दूसरी कार से कम नहीं है। जेम्स बॉन्ड सीरिज की इस कार में कंपनी ने पहली बार अल्ट्रा लाइट कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया था। एस्टन मार्टिन ने हांलहि में भारत में अपनी कारों की बिक्री शुरु की है।



मर्सिडीज एसएलएस एएमजी—भारत में अभी पिछले दिनो ही यह कार लांच हुई है इसकी एक्सशोरुम कीमत 2.24 करोड़ रुपए है। यह कार अपने खूबसूरत डिजाइन के लिए जानी जाती है इसके स्टाइलिश दरवाजे और मॉडर्न हैडलैंप इसकी खूबरूरती को और बढ़ा देते हैं। इस कार का बोनट लंबा है जबकि पीछ से यह कार छोटी है। इसके दरवाजे ऊपर की तरफ खुलते हैं।

अच्छी नौकरी चाहिए तो गुजरात के इस शहर में जाइए


नौकरी की तलाश करने वालों के लिए बढ़िया खबर है। गुजरात का एक शहर बड़ी तेजी से रोजगार का बहुत बड़ा ठिकाना बनता जा रहा है।

जी हां, शहर है गुजरात का सानंद और यहां नौकरियों की बरसात होने वाली है। दरअसल इस शहर में टाटा मोटर्स के बाद कई और कंपनियां तेजी से अपने प्लांट लगाने आ रही हैं। इनमें फोर्ड और अब पीजो है। यह फ्रांसीसी कंपनी सानंद में अपना प्लांट लगाने को तैयार है। कल उसके अधिकारियों ने गुजरात सरकार के साथ मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने एक करार किया जिसमें नया प्लांट लगाने की बात है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि पीजो इस प्लांट के विकास में 4,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और इसके लिए सानंद में 600 एकड़ जंमीन का अधिग्रहण करेगी।
पीजो यहां एक कारखाना लगाएगी जिसमें 1,65,000 लाख गाड़ियां सालाना बनेंगी। यह कारखाना 2014 में चालू होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इससे 30,000 लोगों का सीधे या अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा अगर इसका विस्तार होगा तो और लोगों को भी नौकरियां मिलेंगी।
सानंद में फोर्ड का एक प्लांट और लग रहा है जिसमें लगभग इतने ही लोगों को रोजगार मिलेगा। अब कई कार कंपनियों ने वहां प्लांट लगाने की इच्छा जताई है। इससे बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।


यहां पर नौकरी देने के लिए कंपनियां ही क्यू में हैं


नई दिल्लीः अगर आपको लग रहा है कि देश में अच्छी नौकरियों की कमी हो गई है तो आप गलत सोच रहे हैं। इस समय भी देश में अच्छी नौकिरयों की कमी नहीं है और उससे भी बड़ी बात है कि लाखों के ऑफर भी आ रहे हैं।

जी हां, देश में कई ऐसे शिक्षा प्रतिष्ठान हैं जहां कंपनियां खुद बड़े-बड़े ऑफर दे रही हैं। इनमें है आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और यहां नौकरियां देने के लिए देसी-विदेशी कंपनियां कतार में खड़ी हो रही हैं। ज़ाहिर है जब ये कतार में खड़ी होंगी तो सैलरी कोई बड़ी समस्या नहीं है।

विदेशी कंपनियों में स्टैनचार्ट बैंक, आरबीएस, सिटी बैंक, मोरगन स्टेनली, मैकिन्सी, यूनीलीवर, माइक्रोसॉफ्ट वगैरह ने यहां के छात्रों को नौकरियां देने में रुचि दिखाई है। जहां तक सैलरी का सवाल है तो यह फिलहाल सीक्रेट है लेकिन यह अधिकतम 45 लाख रुपए सालाना तक जा सकती है। आईआईएम के छात्रों को सालाना एक-एक करोड़ रुपए तक की सैलरी मिल चुकी है।

आईआईएम की ही तरह आईआईटी में भी नए ग्रेजुएट्स को नौकरी देने के लिए कतार लगने की उम्मीद  है। वहां भी मोटी सैलरी ऑफर की जाएगी।

नौकरी जाते ही अरबपति बन गई ये महिला!


इसी हफ्ते मंगलवार को यह खबर सामने आई थी कि जानी मानी ऑनलाइन मीडिया कंपनी याहू ने अपनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ कैरोल बात्ज को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। और अब पता चला है कि नौकरी जाते ही ये महिला मालामाल हो गई हैं। दरअसल इस बर्खास्तगी के मुआवजे के तौर पर याहू कंपनी की ओर से बात्ज को 10.4 मिलियन डॉलर का हर्जाना दिए जाने की बात कही जा रही है। इसके अलावा यह भी खबर है कि बात्ज को कंपनी के कुछ शेयर भी दिए गए हैं।

आपको बता दें कि कैलिफोर्निया स्थित याहू कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को नेतृत्व पुनर्गठन के तहत तत्काल प्रभाव से कैरोल को सीईओ पद से हटा दिया था। और उनकी जगह पर मोर्स को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि सीईओ पद पर रहने के साथ साथ मोर्स याहू के मुख्य वित्तीय अधिकारी की अपनी मौजूदा जिम्मेदारी को भी निभाते रहेंगे।

इस अरबपति के पास ना तो घर है ना कार!


किसी भी इंसान के पास जब बेशुमार दौलत आती है तो वो सबसे पहले अपने लिए एक आलीशान आशियाने का इंतजाम जरूर करता है। और साथ ही लग्जरी कार भी उसकी न्यूनतम जरूरत में शामिल हो जाती है। लेकिन अगर हम आपसे यह कहें कि दुनिया में एक ऐसा भी अरबपति है जिसके पास ना तो घर है और ना ही कोई कार तो यह सुनकर आप दंग रह जाएंगे। लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है और हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम है निकोलस बर्जुएन। इनका नाम दुनिया के गिने चुने रईसों में शामिल है। और इनके पास कुल 3 अरब डॉलर यानि लगभग 138 अरब रुपए की संपत्ति है।

निकोलस हमेशा से ऐसे नहीं थे लेकिन अब इन्होंने अपना सारा कुछ बेच दिया है यहां तक कि महलनुमा घर और कार भी। नतीजतन वह किराए की गाड़ियों में घूमते हैं और होटलों में रहते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि यह अभी तक कुंवारे हैं। 49 वर्षीय निकोलस के पास अपना एक जेट विमान जरुर है जिससे वह सारी दुनिया घूमते रहते हैं इस जेट से वह भारत का भी दौरा कर चुके हैं। उनका पैसा कई देशों में लगा है।

आपको बता दें कि निकोलस ने भारत में भी करीब 20 करोड़ डॉलर निवेश किया है। भारत में उन्होने रियल एस्टेट के अलावा होटलों में निवेश किया है। उन्होंने जर्मनी के रिटेल ग्रुप कार्सटाट में भी भारी निवेश किया है। निकोलस अपनी संपत्ति का काफी बड़ा हिस्सा दान भी कर चुके हैं।

गूगल ने बना दिया इस भारतीय को अरबपति


न्यूयॉर्कः इंटरनेट सर्च की सबसे बड़ी कंपनी गूगल ने एक भारतीय को अरबपति बना दिया है। कंपनी ने अमेरिका की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला मोबिलिटी को खरीदने के बाद उसके भारतीय मूल के सीईओ की विदाई कर दी।

लेकिन यह विदाई भी ऐसी-वैसी नहीं थी। गूगल के मोटोरोला के सीईओ संजय झा को गोल्डन पैराशूट मुआवजा दिया और यह कोई मामूली मुआवजा नहीं था। गूगल ने उन्हें 6 करोड़ 66 लाख डॉलर यानी 313 करोड़ रुपए दिए। इसमें से 1 करोड़ 32 लाख डॉलर नकद दिए और 5 करोड़ 24 लाख 70 हजार डॉलर के शेयर दिए। यह नकद राशि उनकी बेसिक सैलरी का तीन गुना है।

संजय झा मोटोरोला के सेलफोन डिवीजन के हेड थे। उस समय कंपनी के शेयर भी दिए गए थे।

गूगल को उम्मीद है कि मोटोरोला को खरीदने के बाद वह हैंडसेट व्यवसाय में भी बाजी मारेगी और ऐप्पल को टक्कर देगी।

अरबपति होकर भी बेहद ‘गरीब’ हैं ये बाबा


काले धन को लेकर बाबा रामदेव ने जोरशोर से अभियान चलाया था लेकिन बाबा रामदेव के इस अभियान के बाद सरकार उनकी धुर विरोधी हो गई है और आयकर विभाग को बाबा रामदेव के पीछे लगा दिया है। आयकर विभाग की जांच के अनुसार बाबा रामदेव के विश्वासपात्र कर्मियों के नाम हजारों करोड़ की संपत्ति रजिस्टर्ड हैं यह संपत्ति रुडकी और हरीद्वार में है इसके अलावा भी देश विदेश में बाबा के ट्रस्ट की संपत्तियां है। लेकिन आपको बता दें कि जिन लोगों के नाम पर यह संपत्तियां खरीदी गई हैं वो बेहद मामूली जीवन यापन करने वाले लोग हैं ऐसे में आयकर विभाग इनके खिलाफ कालेधन का मामला दर्ज कर सकता है।

बाबा रामदेव के ट्र्स्ट की संपत्ति के बारे में बात करें तो पिछले वित्त वर्ष में बाबा रामदेव ने दिव्य योग मंदिर और पतंजलि योगपीठ का कुल टर्नओवर 1100 करोड़ रुपए बताया था। लेकिन इसके अलावा भी बाबा के कई प्रोजेक्ट हैं जिनपर करोड़ो रुपया लगना है। बाबा की हरिद्वार में दिव्य फार्मेसी से हर साल 50 करोड़ रुपए की आय होती है। बाबा रामदेव का 500 करोड़ की लागत से बनने वाला फूड पार्क भी आमदनी का अच्छा स्रोत है। बाबा रामदेव हर साल योग कैंप लगाते हैं जिससे हर साल कुल 25 करोड़ रुपए की कमाई होती है। इस कैंप में कुल 50,000 लोग शिरकरत करते हैं और हर व्यक्ति 5,000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देता है। हर साल बाबा रामदेव की किताबों और सीडी की बिक्री से 2-3 करोड़ रुपए कमाई होती है।

बाबा रामदेव हरिद्वार में पतंजलि यूनिवर्सिटी बनाना चाहते हैं जिसपर कुल 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। बाबा रामदेव ने स्कॉटलैंड में एक द्विप भी खरीदा है साथ ही बाबा रामदेव एक धार्मिक चैनल के भी मालिक हैं लेकिन यह सब बाबा के नाम पर नहीं है।

इस अरबपति का सेक्रेटरी इससे ज्यादा इनकम टैक्स देता है


जी हां, यह बिल्कुल सच है और इस अरबपति का सेक्रेटरी उनसे कहीं ज्यादा टैक्स देता है। ये सज्जन और कहीं नहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी वारेन बफे हैं।

बफे अमेरिकी सरकार को कुल 17.7 प्रतिशत टैक्स देते हैं जबकि उनके सेक्रेटरी 30 प्रतिशत की मोटी रकम टैक्स के रूप में चुकाते हैं। बफे की सालाना इनकम 4 करोड़ 60 लाख डॉलर की है जबकि उनके सेक्रेटरी की सालाना इनकम 60,000 डॉलर है। इसकी वज़ह है कि अमेरिका में बिज़नेस करने वालों पर टैक्स कम है और उन्हें कई तरह की राहत मिली हुई है।

लेकिन वारेन बफे की तारीफ करनी होगी। उन्होंने अमेरिकी सरकार से कहा है कि वह उससे और टैक्स ले ले। उन्होंने यह भी कहा है कि टैक्स वसूली में यह विषमता गलत है। उनसे ही प्रेरित होकर राष्ट्रपति ओबामा ने अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है।


दुनिया का पहला अरबपति दाने-दाने को मोहताज


यह दिलचस्प दास्तां है उस व्यक्ति जिसे दुनिया का पहला वास्तविक अरबपति होने का सौभाग्य प्राप्त है। इन सज्जन का नाम था जॉन डेविड रॉकफेलर और वे अमेरिका में जन्मे थे । उनके दादा जर्मनी से भागकर अमेरिका आए थे जॉन के पिता एक ट्रावेल कंपनी में सेल्समैन थे लेकिन उनकी कमाई इतनी नहीं थी कि वह बड़ा परिवार चला सकें। जॉन की मां के सामने हमेशा यह समस्या मुंह बाये खड़ी रहती है कि दो वक्त की रोटी कैसे जुटाई जाए।


घर की परेशानियों से तंग आकर जॉन ने बिजनेस में कदम रखा। 1870 में उन्होंने एक कंपनी स्टैंडर्ड ऑयल कंपनी बनाई थी। इस कंपनी ने अमेरिका में कच्चे तेल के व्यवसाय का चेहरा ही बदल दिया। जॉन ने नियोजित तरीके से पेट्रोलियम का व्यवसाय किया। गाड़ियों की बढ़ती संख्या के साथ उनका धंधा चल निकला साथ ही उनका लाभ भी बढ़ता गया।

1937 में जॉन डेविड रॉकफेलर का निधन हो गया। उस समय उनके पास 1.4 अरब डॉलर की दौलत थी। दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास इतना धन नहीं था।

अब टॉयलेट साफ करते हैं ये अरबपति!


इस शख्स के पास कुल 50 अरब रुपए से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी है। लेकिन इनके फर्जीवाड़े ने इन्हे ऐसी जगह पहुंचा दिया है जहां इन्हे किचन और टॉयलेट साफ करने का काम करना पड़ रहा है और इसके लिए इन्हे 12 से 17 सेंट दिए जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं श्रीलंकाई मूल के अरबपति हेज फंड मैनेजर राज राजारत्नम की। इन्हे अमेरिका की एक अदालत ने 11 साल जेल की सजा सुनाई है। अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े इनसाइडर ट्रेडिंग और सिक्योरिटी फ्रॉड के मामले में ये अब तक की सबसे बड़ी सजा है। उनपर न्यू यॉर्क के शेयर बाजारों के नियमों को तोड़ने का आरोप था।


न्यू यॉर्क में रहने वाले राज राजारत्नम को शेयर बाजार में 'इनसाइडर ट्रेडिंग' का दोषी पाया गया है और 54 वर्षीय राजारत्नम को लगभग 50 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया है। इस मामले में पहले ही लगभग दो दर्जन लोगों को कुछ महीने से लेकर 10 साल तक की जेल की सज़ा हो गई है।

कुंवारी लड़कियों की एक चिंता आज हो जाएगी दूर, क्योंकि...


किसी भी अविवाहित कन्या की इच्छा होती है कि उसका विवाह किसी सुयोग्य वर के साथ हो। इसके लिए काफी कन्याएं हमेशा ही भगवान से प्रार्थना भी करती रहती हैं। सुयोग्य वर प्राप्ति के लिए करवा चौथ का दिन सबसे अच्छा उपाय है। इस लिए सभी सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए कामना करती हैं वहीं कुंवारी लड़कियां सुयोग्य वर प्राप्ति के लिए यह व्रत कर सकती हैं।

करवा चौथ की प्राचीन परंपरा...

करवा चौथ पर पति के लिए व्रत किया जाता है, यह परंपरा अति प्राचीन काल से ही चली आ रही है। करवा चौथ पति एवं पत्नी दोनों के लिए नवप्रणय, प्रेरम, त्याग की चेतना लेकर आता हैं। इस दिन चंद्रमा का पूजन होता हैं। इसके अलावा सभी स्त्रियों को शिव-पार्वती एवं गणेश-कार्तिकेय का पूजन भी करना चाहिए। इससे अंखड़ सौभाग्य एवं संतान प्राप्ति होती हैं।

कुंआरी कन्याओं भी करें आज व्रत-

जिन कन्याओं के विवाह में बाधाएं आ रही हैं, अच्छा वर प्राप्त नहीं हो रहा हो तो वह भी आज व्रत करके चद्रंमा का दर्शन करें एवं गौरी का पूजन भगवान शंकर के साथ करें। इस प्रकार व्रत और पूजन करने के पश्चात निश्चित रूप से शुभ लक्षणों वाला वर प्राप्त हो जाएगा। ऐसी संभावनाएं बनना शुरू हो जाएंगी और इस व्रत से कन्याओं की सुयोग्य वर संबंधी चिंताएं समाप्त हो जाएंगी।

जुदा अंदाज में दिखेगी देश की यह सबसे लंबी रेल सुरंग!


नई दिल्ली/श्रीनगर. जम्मू-श्रीनगर रेलमार्ग के एक और कठिन चरण का काम पूरा हो गया है। दरअसल, इस रेल खंड का ही नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे लंबी रेल सुरंग का निर्माण शुक्रवार को पूरा हो गया है। 11.17 किमी लंबी इस सुरंग के निर्माण में लगभग 1100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं और इसके पूरा होने में सात वर्ष का समय लगा।

शुक्रवार को सुरंग के डे-ब्रेकिंग के अवसर पर रेलवे बोर्ड के सदस्य इंजीनियरिंग एपी मिश्रा ने बताया कि सुरंग का निर्माण न्यू आस्ट्रेलियन मैथड से किया गया है। सुरंग में फायर डिटेक्शन सिस्टम, फायर फाइटिंग सिस्टम के साथ ही सीसीटीवी कैमरे और रेडियो सिस्टम भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुरंग की फिनिशिंग का काम अगले छह माह में और दिसंबर 2012 तक इसमें रेलवे ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो जाएगा।

गौरतलब है कि जम्मू से श्रीनगर के बीच करीब एक दर्जन सुरंगें हैं। इस सुरंग का नाम टी-80 रखा गया है। इसमें फिलहाल रेलवे का एक ही ट्रैक बिछाया जाएगा। इसका निर्माण पीर पंजाल पहाड़ियों को काटकर बनाया गया है। खास बात यह है कि ट्रैक के साथ-साथ एक सड़क भी बनाई जा रही है, ताकि किसी भी अनहोनी के समय सड़क मार्ग के इस्तेमाल से राहत कार्य शुरू किया जा सके। इस अवसर पर इरकॉन के एमडी मोहन तिवारी, जम्मू से श्रीनगर राष्ट्रीय रेल परियोजना के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) बीडी गर्ग सहित रेलवे के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यहां होते हैं मां की 'शक्ति' और 'चमत्कार' के साक्षात् दर्शन!




जम्मू।वैष्णव देवी मंदिर, हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए विशेष आस्था व सम्मान का स्थान है। गौरतलब है कि इस मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है। लगभग नौ किलोमीटर के इस दुर्गम रास्ते के बीच में जो पड़ाव आता है उसे ही अर्धकुंवारी के नाम से जाना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि जब भैरव नामक राक्षस माता का पीछा कर रहा था तो उसे छकाने के लिए माता नौ महीने तक इसी संकीर्ण गुफा में छिपी रहीं। इसी कारण यह स्थान माता के विशेष मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव बन गया। ऐसी भी मान्यता है कि अर्धकुंवारी के दर्शन बिना माता का दर्शन अधूरा है। लगभग 15 फुट लंबी गुफा मे बसे इस पवित्र स्थल की यात्रा बेहद कठिन होती है।


शाहरुख खान को यह 'हरकत' पड़ सकती है भारी


वडोदरा। अपनी आगामी फिल्म 'रा-वन' के प्रमोशन पर बीते बुधवार को वडोदरा आए बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को एक गलती भारी पड़ सकती है। दरअसल उन पर सरेआम सिगरेट पीने का आरोप दर्ज हो गया है।


उल्लेखनीय है कि शाहरुख की सिगरेट पीते हुए अपने प्रशंसकों को हाथ हिलाने की यह तस्वीर भास्कर समूह के गुजराती संस्करण 'दिव्य भास्कर' ने प्रकाशित की थी। इसी फोटो के आधार पर शहर की फेथ फाउंडेशन संस्था द्वारा शाहरुख पर आरोप दर्ज करवाया गया है। संस्था का कहना है कि शाहरुख खान एक अभिनेता हैं और लाखों लोग उनका अनुकरण करते हैं।


अगर वे इस तरह सरेआम धूम्रपान करेंगे तो उनके प्रशंसक भी ऐसा करने के लिए प्रेरित होंगे। इसलिए आम आदमी की तरह शाहरुख पर भी इस संबंध में कार्रवाई की जानी चाहिए।


शाहरुख पहली बार गुजरात में वडोदरा शहर के मेहमान बने थे। इस मौके पर शाहरुख ने वडोदरावासियों से वादा भी किया है कि - 'अगर वडोदरा में उनकी फिल्म 'रा-वन' हिट हो जाएगी तो वे सिगरेट पीना छोड़ देंगे।' चूंकि शाहरुख पहली बार वडोदरा आए थे तो उन्होंने इस शहर की जमकर तारीफ भी की थी।

Thursday, October 13, 2011

Widest mouth


The widest mouth measures 17 cm (6.69 in) and belongs to Francisco Domingo Joaquim "Chiquinho" (Angola).
It was measured on the set of Lo Show dei Record in Rome, Italy, on 18 March 2010.





FBI makes arrest after Johansson, Aguilera e-mails hacked


Los Angeles (CNN) -- Federal authorities accuse a 35-year-old Florida man of hacking into accounts on computers and other devices belonging to more than 50 people, including entertainers Scarlett Johansson, Christina Aguilera, Mila Kunis, Simone Harouche and Renee Olstead, officials announced Wednesday.
Christopher Chaney of Jacksonville, Florida, was indicted on charges of accessing protected computers without authorization, damaging protected computers, wiretapping and aggravated identity theft, officials said.
"Unfortunately, Mr. Chaney was able to access nude photos of some of the celebrities and some of them were uploaded on the Internet," U.S. Attorney Andre Birotte Jr. said.
A recently circulated nude photo of Johannsson is part of the investigation, he said.
Chaney allegedly "also took financial information, movie scripts and conversations that the celebrities believed to be private," Birotte told reporters.
Chaney allegedly was able to access passwords by monitoring social media and other online sites that the celebrities used, said Steven Martinez, assistant director in charge of the FBI's Los Angeles field office.