नई दिल्लीः जी हां, करोड़ों पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर। इस साल भी आपको मिलेगा 9.5 प्रतिशत ब्याज जितना कि पिछली बार मिला था। इम्पलायीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गंनाइजेशन (ईपीएफओ) इस साल भी अपने खाताधारियों को 9.5प्रतिशत ब्याज देने का मन बना रहा है।
इसकी वजह है कि इस समय उसके पास 1,732 करोड़ रुपए का सस्पेंस अकाउंट है। खाते ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में इस भारी रकम का पता चला है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएफ खातों के ऑनलाइन होने की सुविधा का निरीक्षण किया।
उस दौरान सेंट्रल प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर समिरेन्द्र चटर्जी ने बताया कि सभी खातेदारों को ब्याज देने के बाद उनके पास अतिरिक्त धन है। यह अतिरिक्त धन इतना है कि इससे न केवल इस बार भी 9.5प्रतिशत ब्याज दिया जा सकेगा बल्कि बुरे समय में भी 8.5प्रतिशत ब्याज दिया जा सकेगा। देश भर के 4.72 करोड़ खाताधारियों में से 4.12 करोड़ के खाते तैयार हो चुके हैं और वे पहली जुलाई से ऑनलाइन हो जाएंगे। शेष दिसंबर तक तैयार हो सकेंगे।
इसकी वजह है कि इस समय उसके पास 1,732 करोड़ रुपए का सस्पेंस अकाउंट है। खाते ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में इस भारी रकम का पता चला है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएफ खातों के ऑनलाइन होने की सुविधा का निरीक्षण किया।
उस दौरान सेंट्रल प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर समिरेन्द्र चटर्जी ने बताया कि सभी खातेदारों को ब्याज देने के बाद उनके पास अतिरिक्त धन है। यह अतिरिक्त धन इतना है कि इससे न केवल इस बार भी 9.5प्रतिशत ब्याज दिया जा सकेगा बल्कि बुरे समय में भी 8.5प्रतिशत ब्याज दिया जा सकेगा। देश भर के 4.72 करोड़ खाताधारियों में से 4.12 करोड़ के खाते तैयार हो चुके हैं और वे पहली जुलाई से ऑनलाइन हो जाएंगे। शेष दिसंबर तक तैयार हो सकेंगे।
No comments:
Post a Comment