दुनियाभर में भारतीय प्रोफेशनल्स का डंका बज रहा है। और बात अगर युवा चेहरों की हो तो यहां भी भारत किसी मुल्क से कम नहीं है। इस बात का अंदाजा ग्लोबल टेलीकाम्स बिजनेस यानी जीटीबी की ताजा लिस्ट को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।
दरअसल जीटीबी ने टेलीकॉम बिजनेस से जुडे दुनियाभर के 40 युवा चेहरों को लेकर एक लिस्ट जारी की है। ये सभी लोग 40 साल से कम उम्र के हैं। खास बात यह है कि ‘40 अंडर 40’ के नाम से जारी की गई इस लिस्ट में भारतीय मूल के आठ लोगों को जगह मिली है।
इस लिस्ट में टाटा कम्युनिकेशंस के श्रीनिवास अडेपल्ली, एयरसेल के पंकज अग्रवाल, भारतीय एयरटेल के अजय चितकारा, टाटा टेली सर्विसेज की गौरी रायजादा, एयरटेल केन्या के रेने मेजा, एक्सपोंशियल-ई के मुकेश बवीसी, श्याम नेटवर्क्सव के उदित मेहरोत्रा तथा नोकिया सीमेंस नेटवर्क्सत के उपेंद्र पोरांकी है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल इस सूची में भारतीय मूल से केवल श्रीनिवास अडेपल्ली का नाम ही शामिल था।
No comments:
Post a Comment