Thursday, June 30, 2011

चौंक गए डॉक्टर, जब सुना दस महीने में बनी है दो बार मां



रियाद.सऊदी अरब के रियाद में एक व्यक्ति ने पत्नी को अस्पताल चैकअप के लिए ले जाकर ही गलती कर दी। वहां जाकर उसे पता चला कि तीन महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म देने वाली उसकी पत्नी सात माह से फिर गर्भवती है।
खैर, यह बात सुनकर सिर्फ उसका सिर ही नहीं चकराया बल्कि डॉक्टर भी हैरान-परेशान रह गए। बात जो ऐसी थी। महिला से इस बाबत पूछा गया तो उसके पैरों के तले से जमीन निकल गई।

ऐसा कैसे हो सकता है, जब सारे मामले का पता लगाने की कोशिश की गई तो कुछ यूं सामने आया। उन्हें गलत रिपोर्ट मिल गई थी। उनके पास उनकी पत्नी के नाम की महिला की रिपोर्ट आ गई थी, जो असल में मां बनने वाली हैं। सारा खुलासा होने के बाद उस महिला ने राहत की सांस ली।

No comments:

Post a Comment