Wednesday, June 22, 2011

मशहूर डॉक्टर से हुई जरा सी लापरवाही और खुद को दे दी मौत



लन्दन. यहाँ के एक मशहूर डॉक्टर ने एक छोटी सी गलती हो जाने की खुद को इतनी बड़ी सजा दी कि लोगों के रौंगटे खड़े हो गए.




45 वर्षीय एलेक्जेंडर रीडिंग आर्थोपैडिक सर्जन थे और इस फिल्ड में उनके काम के लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके थे. रीडिंग के साथी डॉक्टरों का कहना था कि अपने काम को लेकर वह बेहद संजीदा थे और उसमे किसी तरह कि कमी उन्हें बर्दास्त नहीं थी. काम के प्रति उनकी इसी लगन की वजह से उनके साथी उन्हें परफेक्शनिस्ट कहते थे. अभी पिछले दिनों ही एक ऑपरेशन के दौरान पेशेंट के साथ थोड़ी सी गलती हो गई. इस घटना के बाद से ही वह बेहद तनाव में थे.


अगले दिन सुबह पता चला कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. अपने सात लाख पाउंड के घर में उनकी लाश कमरे में झूलती हुई मिली. दो बच्चों के बाप को अपने काम में लापरवाही बर्दास्त नहीं थी. लेकिन इसके लिए वो खुद को इतनी बड़ी सजा देंगे इसका अंदाजा उनकी पत्नी को भी नहीं था. हालाँकि पड़ोसियों का कहना है कि रात में उन्होंने किसी के चीखने की आवाज तो सुनी लेकिन उसे अनसुना कर दिया.

No comments:

Post a Comment