अभिनेत्री हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखेगी। हेमा ने बताया कि उनकी छोटी बेटी आहना एक्टिंग के लिए तैयार है। जैसे ही उसे कोई अच्छा प्रस्ताव मिलता है तो वह उससे जुड़ने को इच्छुक हैं।
वर्ष 2002 में जब हेमा की बड़ी बेटी इशा देयोल ने बॉलीवुड में कदम रखा था, तब लोगों को लगा था कि बहुत जल्द उनकी छोटी बेटी आहना भी बॉलीवुड का रुख करेगी लेकिन आहना ने यह फैसला लेने में 10 साल लगा दिए। हेमा ने कहा, आहना की सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि वह एक साथ कई काम करती है। वह फैशन डिजाइनर है, पटकथा भी लिखती है और अब उसके सामने एक्टिंग का प्रस्ताव भी है।
आहना ने फैसला किया है कि जब तक उसे कोई आकर्षक प्रस्ताव नहीं मिलेगा तब तक वह फिल्मों में काम नहीं करेगी। वह नियमित तौर पर बनने वाली फिल्मों में काम नहीं करना चाहती। आहना वैसे तो निर्देशक बनना चाहती है लेकिन बीते 26 वषरें से घर में बने फिल्मी माहौल ने उन्हें अभिनय के लिए जरूरी नृत्य सीखने पर मजबूर कर दिया है। वह इन दिनों अपनी मां और बहन की तरह भरतनाट्यम सीख रही है।
वर्ष 2002 में जब हेमा की बड़ी बेटी इशा देयोल ने बॉलीवुड में कदम रखा था, तब लोगों को लगा था कि बहुत जल्द उनकी छोटी बेटी आहना भी बॉलीवुड का रुख करेगी लेकिन आहना ने यह फैसला लेने में 10 साल लगा दिए। हेमा ने कहा, आहना की सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि वह एक साथ कई काम करती है। वह फैशन डिजाइनर है, पटकथा भी लिखती है और अब उसके सामने एक्टिंग का प्रस्ताव भी है।
आहना ने फैसला किया है कि जब तक उसे कोई आकर्षक प्रस्ताव नहीं मिलेगा तब तक वह फिल्मों में काम नहीं करेगी। वह नियमित तौर पर बनने वाली फिल्मों में काम नहीं करना चाहती। आहना वैसे तो निर्देशक बनना चाहती है लेकिन बीते 26 वषरें से घर में बने फिल्मी माहौल ने उन्हें अभिनय के लिए जरूरी नृत्य सीखने पर मजबूर कर दिया है। वह इन दिनों अपनी मां और बहन की तरह भरतनाट्यम सीख रही है।
No comments:
Post a Comment