Thursday, June 30, 2011

केरल के मंदिर के तहखाने से निकला 700 करोड़ का खजाना


तिरुवनंतपुरम.केरल के प्रमुख मंदिरों में से एक पद्मनाभास्वामी मंदिर में तहखाने से करीब 700 करोड़ रुपये मूल्य के जेवर, रत्न जड़े हुए मुकुट और अन्य बेशकीमती सामान बरामद किए गए हैं। यह खजाना तब लोगों के सामने आया जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मंदिर के तहखाने में मौजूद गुप्त कमरों को हाई कोर्ट के दो रिटायर जजों की निगरानी में खोला गया।
तहखाने में छुपे खजाने की सूची तैयार होने का काम मंगलवार को शुरू हुआ था। मंदिर के छह गुप्त कमरों में से तीन कमरों की अब तक तैयार सूची के मुताबिक सोने की चेन, चांदी और तांबे की प्लेट, गहने, रत्नजड़ित मुकुट और सोने की परत चढ़ी छतरियां सामने आई हैं।
यह मंदिर 18 वीं शताब्दी में तत्कालीन त्रावणकोर राज्य के राजा मार्तंड वर्मा ने बनवाया था। अब इस मंदिर की देखभाल ट्रस्ट करता है। ट्रस्ट का कामकाज शाही खानदान के लोग देखते हैं।  सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक याचिका की सुनवाई के बाद मंदिर के तहखाने में रखी दौलत की सूची बनाए जाने के लिए सात सदस्यों की एक कमिटी गठित की थी। इसमें केरल हाई कोर्ट के दो पूर्व जज शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment