Wednesday, June 22, 2011

क्यूं पहनी इतनी ढीली पैंट अब तो जाना पड़ेगा जेल


वाशिंगटन. सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स को न सिर्फ प्लेन में चढ़ने से रोक दिया गया बल्कि उसे हिरासत में भी ले लिया गया है. दरअसल उसने बहुत ढीली पैंट पहन रखी थी.

डेशॉन मार्मन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू मैक्सिको (UNM) का स्टूडेंट है और वही से फुटबॉल खेलता है. गत बुधवार को वह फ्लाइट पकड़कर न्यू मैक्सिको जाने वाला था. एअरपोर्ट पर एक अधिकारी ने उसे अपना पैंट ऊपर करने को कहा क्यूंकि पैंट के नीचे पहनी हुई उसकी स्पोर्ट्स हाफ पैंट दिखाई दे रही थी. उसने ऐसा करने से मना कर दिया. और जब पुलिस ने उसे ऐसा करने को कहा तो उसने उनके साथ हाथ-पाई भी की.

पुलिस का सहयोग न करने और एअरपोर्ट पर मर्यादा का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने उसे प्लेन में चड़ने से मना कर दिया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.

No comments:

Post a Comment