वाशिंगटनः भारत अगर इसी तरह तरक्की करता रहा तो वो दिन दूर नहीं है जब वह व्यापार-कारोबार के मामले में दुनिया का दूसरे नंबर का देश बन जाएगा।
सिटीग्रुप की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 40 सालों से भी कम समय में भारत दुनिया के सबसे बड़े ट्रेडिंग देश अमेरिका को हराकर दूसरा स्थान पा लेगा। पहला स्थान चीन ले लेगा। भारत की इस क्षेत्र में तरक्की से सभी हैरान हैं क्योंकि अभी थोड़े समय तक वह टॉप टेन में भी नहीं था।
सिटीग्रुप के विलियम बुइटर और इब्राहिम रहबरी ने कहा कि हमारे अनुमानों के मुताबिक भारत 2010 में वस्तुओं और सेवाओं का विश्व व्यापार 37 खरब डॉलर का था जो 2030 में 149 खरब डॉलर का होगा। 2050 होते-होते यह 371 खरब डॉलर का होगा। इस तरह से भारत अमेरिका को पीछे छोड़ देगा और यूरोप की तो उसके सामने कोई बिसात नहीं होगी।
लेकिन चीन की गति तो बहुत तेज रहेगी और वह 2015 में ही अमेरिका को पछाड़ देगा। इसके बाद वह कई साल तक इसी जगह पर बना रहेगा।
No comments:
Post a Comment