सना. अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन-लादेन की पिछले महीने हुई मौत के बाद उसकी सबसे छोटी पत्नी अमाल अब्दुल फतह अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान छोड़कर अपने घर यमन लौटेगी।
अमाल के भाई जकारिया अब्दुल फतह ने बताया ‘यमन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने घर के लोगों को जानकारी दी है कि आगामी कुछ दिनों में अमाल और उसके पांच बच्चे यमन लौटेंगे।’ जकारिया के अनुसार ‘अमाल के सुरक्षित यमन लौटने के लिए यमनी और पाकिस्तानी पक्षों के बीच कूटनीतिक बंदोबस्त किए जा चुके हैं और हमसे वादा किया गया है कि अमाल की वापसी जल्द होगी।’
गौरतलब है कि इससे पहले अमाल के परिवारवालों ने अमाल और उसके बच्चों को पाकिस्तान से वापस यमन भेजने की मांग की थी। जकारिया ने कहा कि इस्लामाबाद में यमन के राजदूत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पैर में गोली लगने के बावजूद अमाल का स्वास्थ्य ठीक है। अमाल को यह गोली, ओसामा को मारने के लिए चलाए गए अमेरिकी अभियान के दौरान लगी थी।
No comments:
Post a Comment