Thursday, June 23, 2011

जिंदगी को दांव पर लगा लकड़ी की सड़क बना रहे जांबाज

ज्यादातर लोग गहरी खाई के मुहाने के करीब भी नहीं जाते हैं। ऐसी जगह नजर नीचे पड़ते ही सिर चकरा जाता है। वहीं चीन के हुनान प्रांत के शिफोउ पर्वत पर 90 डिग्री की खड़ा चढ़ाई है। अब इस पहाड़ की गहरी खाई में हजारों मीटर ऊपर एक मीटर चौड़ी और तीन किलोमीटर लंबी सड़क बन रही है।

इसके लिए जिआंगज़ी प्रांत के कारीगर बिना सुरक्षा साधनों के ये खतरनाक काम कर रहे हैं। सड़क के निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे बांस-बल्ली और लकड़ी के पटिए भी काफी पतले नजर आ रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक है। फिर भी ये निडर मजदूर मौत से सिर्फ कुछ सेंटीमीटर की दूरी पर खड़े होकर काम कर रहे हैं। 



No comments:

Post a Comment