Friday, June 17, 2011

भारत की ताकत में और इजाफा करने आ रहे हैं ये सुपर लड़ाकू विमान


इन दो विमानों के शामिल हो जाने से भारतीय वायुसेना की ताकत में कई गुना इजाफा हो जाएगा। भारत ने अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ छह सी-130 लड़ाकू विमानों सौदा किया है यह पूरी डील 950 मिलियन डॉलर में हुई है। इसमें से चार विमान भारत को मिल चुके हैं जबकि दो विमान इस गर्मियों में मिल जाएंगे।


लॉकहीड मार्टिन के मुताबिक इस विमान में कई खूबियां है यह विमान कम ऊंचाई में उड़ सकता है और अंधेरे में भी लैंड कर सकता है। इस विमान में हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता है






यह एक मालवाहक जहाज है चार ईंजनों से लैस यह हवाई जहाज 660 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से उड़ सकता है इस विमान में 21,770 किलो सामान लादा जा सकता है इस विमान का उपयोग स्पेशल ऑपरेशन में किया जाएगा इसमें 92 सैनिक पैराशूट के सहारे कहीं भी उतर सकते हैं इसके अलावा में भारी सामान भी लाया ले जाया जा सकता है।


No comments:

Post a Comment