Monday, June 20, 2011

इस भारतीय ने अपने शानदार होटल से न्यूयॉर्क में मचा दी धूम


अमेरिका में रह रहे भारतीय एक के बाद एक नाम कमाते जा रहे हैं। वहां उन्होंने बिज़नेस से लेकर पॉलिटिक्स तक हर क्षेत्र में अपनी धूम मचा दी है। अब एक भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक संत चटवाल ने न्यूयॉर्क में अपना परचम लहरा दिया है।



किसी समय हिलेरी और बिल क्लिंटन के व्यक्तिगत मित्र रहे संत चटवाल ने पिछले हफ्ते वहां एक 135 करोड़ रुपए की लागत से एक लाइफस्टाइल होटल खोल दिया है। 316 कमरों के इस होटल में तमाम सुविधाएं हैं। इस होटल का नाम ड्रीम डाउनटाउन रखा गया है और इसके उद्घाटन में न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल की स्पीकर क्रिस्टीन क्विन भी आई थीं।



यह होटल न्यूयॉर्क के पास चेल्सी में है और इसमें सभी तरह की सुविधाएं हैं। इसमें एक महंगा रूफ टॉप लाउंज, एक बीच क्लब और फिटनेस होटल तथा स्पा सर्विस भी है। इसके पूल एरिया में बार भी है जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगाता है। इस होटल को बनाने में चटवाल को चार साल लग गए।

No comments:

Post a Comment