Monday, June 20, 2011

इस बैंक के शेयरधारक हो जाएंगे मालामाल

सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक अपने शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने की तैयारी में है। इससे बैंक के पास धन तो आएगा ही, उसके शेयरधारकों को भी फायदा होगा।

सेंट्रल बैंक जल्दी ही अपने शेयरधारकों के लिए बाज़ार से कम कीमत पर राइट्स इश्यू लाएगा। बैंक की योजना बाज़ार से 2500 करोड़ रुपए उगाहने की है। बैंक का यह इश्यू इसी महीने आएगा और इससे बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (सीएआऱ) बेहतर होगा। इसके अलावा बैंक के लाभ उसके खाते में आने के बाद उसका सीएआर और बढ़ेगा।

सेंट्रल बैंक ने अपने राइट्स इश्यू की कीमत रखी है 103 रुपए प्रति शेयर जबकि मुंबई शेयर बाज़ार में शुक्रवार की दोपहर पौने बारह बजे इसके भाव थे 134.45 रुपए। यह राइट्स इश्यू 3-5 के अनुपात में होगा यानी पांच शेयर रखने वाले को तीन शेयर खरीदने की छूट होगी।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भारत सरकार की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत की है। राइट्स इश्यू लाने वाला यह दूसरा बैंक है। इसके पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी राइट्स इश्यू जारी किया था।

No comments:

Post a Comment