अगर आप जीमेल के उपयोगकर्ता हैं। यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं
तो इस खबर से आपका संबंध है। पहली बार गूगल के तमाम डाटा सेंटरों की
तस्वीरें इंटरनेट पर जारी की गई हैं। इन डाटा सर्वर पर विश्व के करोड़ों
लोगों का डाटा स्टोर है। यहां बस सैकड़ों हजारों सर्वर और रंगबिरंगे तारों
का जंगल दिखाई पड़ता है। कहीं भी कोई भी फॉल्ट होने पर इंजीनियर साइकिल
द्वारा वहां पहुंच जाते हैं।
कुछ ही लोग इन डाटा सेंटरों में जा सकते हैं। यह इसलिए भी अच्छा है, क्योंकि आपकी प्राइवेसी और डाटा पर किसी की बुरी नजर न पड़े। वहीं मजे की बात यह है कि जिन जगह यह डाटा सेंटर बनाए गए, वहां पहले कभी पेपर मिल और दूसरी फैक्ट्रियां हुआ करती थीं । यह बर्केले काउंटी, काउंसिल ब्लफ्स (लोवा), डगलस काउंटी , मायेस काउंटी (ओक्ला), हमिना (फिनलैंड), सेंट गिस्लेन (बेल्जियम) की तस्वीरें हैं। नए डाटा सेंटर क्विलिकरा, चिली, हांगकांग, सिंगापुर और ताइवान बनने जा रहे हैं।
कुछ ही लोग इन डाटा सेंटरों में जा सकते हैं। यह इसलिए भी अच्छा है, क्योंकि आपकी प्राइवेसी और डाटा पर किसी की बुरी नजर न पड़े। वहीं मजे की बात यह है कि जिन जगह यह डाटा सेंटर बनाए गए, वहां पहले कभी पेपर मिल और दूसरी फैक्ट्रियां हुआ करती थीं । यह बर्केले काउंटी, काउंसिल ब्लफ्स (लोवा), डगलस काउंटी , मायेस काउंटी (ओक्ला), हमिना (फिनलैंड), सेंट गिस्लेन (बेल्जियम) की तस्वीरें हैं। नए डाटा सेंटर क्विलिकरा, चिली, हांगकांग, सिंगापुर और ताइवान बनने जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment