श्रीगंगानगर/जोधपुर.गिरधर व्यास अपनी आठ फीट लंबी मूंछों से कार
खींचने, गैस सिंलेडर उठाने व मूंछों में प्लास्टिक की कुर्सी बांधकर तेज
गति से घुमाने के हैरतअंगेज कारनामे दिखाते हैं तो हर कोई दांतों तले
अंगुली दबाने को मजबूर हो जाता है। बीकानेर में वन विभाग में ड्राइवर के पद
पर कार्यरत व्यास काम के सिलसिले में शुक्रवार को श्रीगंगानगर आए तो शहर
के अनेक लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने का लोभ संवरण नहीं कर पाए।
No comments:
Post a Comment