जालंधर।सुबह के पांच बजे डेविएट के ठीक सामने बर्ल्टन पार्क में
सैकड़ों लोग सैर कर रहे थे। अचानक कहीं से एक सांड वहां आ धमका। सैर कर रहे
पचासी साल के पूर्व फौजी को सींग मारा। वे बचकर भागे, तो सांड ने उन्हें
सींग से उठा लिया और जोर से पटक डाला। उन्हें रौंदता हुआ सांड आगे बढ़ा और
मंदिर के पुजारी समेत आधा दर्जन लोगों को भी घायल कर दिया। यहां से सांड जा
पहुंचा कबीर नगर।
No comments:
Post a Comment