लखनऊ. क्या यूपी का ऊर्जांचल माना जाने वाला सोनभद्र जिला ज़हरीले
पारे के ढेर पर बैठा है? दिल्ली स्थित अनुसंधान संस्थान सेंटर फॉर साइंस
एंड एन्वायरमैंट (सीएसई) के द्वारा किये गए एक नवीनतम अध्ययन में पता चला
है कि प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े जिले और यूपी का ऊर्जांचल कहे जाने वाले
सोनभद्र के वातावरण और स्थानीय निवासियों के शरीर में पारे (मरकरी) की
अत्यधिक मात्रा मौजूद है।
No comments:
Post a Comment