Thursday, October 25, 2012

जसपाल भट्टी के जीवन का सफर

जालंधर. पंजाब के जालंधर शहर में 3 मार्च 1955 में जन्मे जसपाल भट्टी ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.


शुरू से ही हास्य में रूचि रखने वाले जसपाल जी ने अपने कॉलेज के दिनों में ही स्ट्रीट प्लेस करना शुरू कर दिया था. इस दौरान उन्होंने नॉनसेंस क्लब (Nonsense Club) नामक संस्था की स्थापना की थी. 

इसके बाद हास्य में उनका हस्तक्षेप इतना बढ़ा कि इंजीनियरिंग छोड़ हास्य को उन्होंने अपना करियर बना लिया. आज अलसुबह 3 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया. पेश है उनकी जीवन यात्रा और उपलब्धियों की झलक तस्वीरों के संग...

No comments:

Post a Comment