शताब्दी के महानायक और दिग्गज बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं.
गौर
करने वाली बात है कि यह अमिताभ का पहला ऐसा जन्मदिन है जिसे वो अपनी पोती
'आराध्या' के साथ मनाने जा रहे हैं. इस मौके पर उनकी पत्नी जया बच्चन ने एक
भव्य उत्सव का आयोजन किया.
10
अक्टूबर को मनाई जाने वाली इस जन्मदिन की पार्टी का आयोजन अनिल अंबानी
द्वारा बनवाए उनके ब्रांड न्यू स्टूडियो में किया गया. नॉर्थ मुंबई के
रिलायंस मीडियावर्क्स स्टूडियो, फिल्म सिटी गोरेगांव के तीन फ्लोर इस आयोजन
के लिए आरक्षित किया गए.
No comments:
Post a Comment