भोपाल/नरसिंहगढ़।परमार राजवंश की खास निशानी राजगढ़ शहर का किला एक
बार फिर चर्चाओं में है। पहले की तरह इस बार भी उसकी बिक्री की खबर जोरों
पर है। हालांकि राजपरिवार ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन
सूत्रों के मुताबिक बिक्री के लिए कुछ पार्टियों से बात चल रही है। अगर ऐसा
हो जाता है, तो क्षेत्र की पुरानी धरोहर को बचाया जा सकेगा और पर्यटन को
बढ़ावा मिल सकेगा
No comments:
Post a Comment