बिलाड़ा/भावी/जोधपुर.भावी के गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने रिक्त
पदों पर शिक्षक लगाने की मांग को लेकर बुधवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन
किया। सूचना मिलने पर दोपहर तक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे।
शिक्षाधिकारी पूर्व में शिक्षक लगाने का लिखित आश्वासन दे चुके थे, लेकिन
कार्रवाई आज तक नहीं हुई। छात्राओं ने इसका जवाब मांगा, तो उनसे कुछ कहते
नहीं बना। आक्रोशित छात्राओं के तेवर देखकर अधिकारी भागकर पहले झाड़ियों
फिर अस्पताल में जा छुपे। उन्हें वहां से भी बाहर निकाला गया तो अधिकारी
आगे और छात्राएं पीछे-पीछे भागीं। आखिर अधिकारी एक पेट्रोल पंप के केबिन
में जा घुसे और पुलिस के आने पर ही बाहर निकले।
No comments:
Post a Comment