लंदन. दुनिया का सबसे पुराना (करीब 50 साल पहले का) कंप्यूटर
फिर चला लिया गया है। ब्रिटेन के 67 वर्षीय वैज्ञानिक रॉड थॉमस और 59 साल
के रोजर होल्मस 10 साल से इसे चलाने की कोशिश कर रहे थे। अंत में उन्होंने
इसमें सफलता हासिल कर ली।
ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ के मुताबिक पांच टन वजनी इस कंप्यूटर का नाम
‘फ्लासी’ है। इस आईसीटी-1301 मेनफ्रेम कंप्यूटर की कीमत आज करीब 36 करोड़
रुपए है। लंदन यूनिवर्सिटी में परीक्षा के नतीजों की गणना करने के लिए इसे
बनाया गया था।
1974 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘दि मैन विद ए गोल्डन गन’ में भी इसका
उपयोग हुआ था। दुनिया में इस तरह के महज चार ही कंप्यूटर रह गए हैं। उनमें
से ‘फ्लासी’ ही एकमात्र ऐसा कंप्यूटर है जो अब चालू हालत में है।
No comments:
Post a Comment