Saturday, October 6, 2012

करोड़ों नहीं अरबों की संपत्ति के मालिक हैं BIG B!

11 अक्टूबर 2012 को 70 साल के होने जा रहे अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं तो जाहिर है उनके पास भी धन -दौलत की कोई कमी नहीं होगी.
अपनी प्रोडक्शन कंपनी एबीसीएल के जबरदस्त घाटे में जाने के बावजूद बिग बी की माली हालत काफी अच्छी है.
आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं बच्चन परिवार के मुखिया और उनकी पत्नी जया बच्चन.
आगे की तस्वीरों पर क्लिक कीजिए और जानिए क्या-क्या है बिग बी के पास:


अमिताभ के पास 26 करोड़ 23 लाख 7 हजार 688 और जया के पास 13 करोड़ 34 लाख 62 हजार 299 रु. के जेवरात और सोना चांदी हैं।
अमिताभ के पास 6 करोड़ 32 लाख 26 हजार 554 रुपए की लग्जरी कारें हैं। जया के पास 30 लाख की टोयोटा लेक्सस सहित दो गाड़ियां है,जबकि अमिताभ के पास तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की राल्स रायस सहित कुल नौ गाड़ियां और एक ट्रैक्टर भी है.  अमिताभ के पास अन्य कारों में 1.35 करोड़ रुपये की मर्सिडीज 350,85.63 लाख की मर्सिडीज 350 एल और 61.48 लाख रुपये की पोर्श केमन शामिल हैं.
निजी उपयोग की वस्तुओं में अमिताभ के पास 9.11 लाख रुपये के कलम और 1.71 करोड़ रुपये मूल्य की घड़ियां हैं.
अमिताभ पर विभिन्न बैंकों से 4.61 करोड़ रुपये का कर्ज है,जबकि 99.87 करोड़ रुपये की निजी स्तर पर देनदारियां है,जिनमें पुत्र अभिषेक बच्चन और पुत्र वधू ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल है.
जया के पास मुंबई के जलसा नाम के बंगले के अलावा, भोपाल में दो फ्लैट है,जबकि अमिताभ के पास मुंबई, गुड़गांव और फ्रांस में एक अचल संपत्ति है,जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये है.
अमिताभ के पास जूहू में 20 करोड़ रुपये की कीमत का एक व्यावसायिक भवन भी है, जबकि उनके पास बाराबंकी के दौलतपुर और लखनऊ के मुजफ्फरनगर गांव में खेती की जमीन है.
जया के पास भोपाल और लखनऊ में खेती की जमीन है

No comments:

Post a Comment