सवाई माधोपुर.जिंदगी में कोई कुछ कर गुजरने की ठान लें तो हर
मुश्किल आसान हो जाती है। जरूरत है तो सिर्फ जोश ओर जुनून की। कुछ ऐसा ही
कर दिखाया है आवासन मंडल के सेक्टर तीन निवासी शताब्दी अवस्थी ने। 22 वर्ष
की उम्र में दुर्घटना में दोनों पैर गंवा चुकी शताब्दी ने अभी हाल ही में
कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेकर 50 लाख रुपए की राशि जीती है। अपनी मेहनत
के दम पर जिंदगी से लोहा मनवाने वाली शताब्दी की कामयाबी से आज परिवार के
सभी लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे। कौन बनेगा करोड़पति में विजेता की
सूचना के बाद अवस्थी के घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
No comments:
Post a Comment