मुंबई। 'किंग ऑफ रोमांस' के नाम से मशहूर फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा नहीं रहे। हॉस्पिटल में जब वे आखिरी सांसे ले रहे थे तब रानी मुखर्जी उनके साथ थीं।
सूत्रों के अनुसार, रानी मुखर्जी
के परिवार ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया था जिसमें वह शामिल होने वाली
थीं। लेकिन उन्होंने यश चोपड़ा जी के साथ रहना उचित समझा। दोपहर में अपने
परिवार वालों के पास उन्होंने एक मैसेज भेजा जिसमें यश जी के बिगड़ते हेल्थ
के बारे में उनको बताकर खुद लीलावती हॉस्पिटल की ओर चल पड़ीं।
डेंगू की वजह से चोपड़ा का हेल्थ बहुत बिगड़ गया था और सुबह से ही
उनपर दवाओं का असर बंद हो चुका था। बॉलीवुड के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया
कि उनको वेंटिलेटर पर रखा गया और उनकी डायलिसिस की जा रही थी। यश चोपड़ा
कुछ दिन पहले मल्टी ऑर्गन फैल्यर के शिकार हुए और उससे कभी उबर नहीं पाए।
एक दूसरे सूत्र के अनुसार, डॉक्टर ने यश जी के परिवार वालों से कह
दिया था कि वह रिकवरी नहीं कर पाएंगे और इन आखिरी क्षणों में वे उनके साथ
रहें। डॉक्टर्स उनको इंटेंसिव केयर यूनिट में रखकर लगातार उनके उपचार में
लगे थे।
No comments:
Post a Comment