Friday, October 5, 2012

तीन दिन तक जोधपुर में बिछा रहेगा 'भंवरी का जाल'

जोधपुर.रेडी..कैमरा..ऐक्शन..की आवाज पर दिव्या मदेरणा (कंचन शर्मा) सेंट्रल जेल के भीतर मुख्य दरवाजे की ओर बढ़ती है। गेट के पास पहुंचते ही डायरेक्टर जोर से ‘कट-कट’ कहते हुए शॉट दुबारा फिल्माने की बात कहते हैं। यह नजारा था गुरुवार को सेंट्रल जेल के भीतर फिल्म ‘भंवरी का जाल’ की शूटिंग का। डायरेक्टर राकेश सैनी और प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा की देखरेख में बन रही इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के बाद अब जोधपुर में शुरू हुई है। राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले एएनएम भंवरी हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म की तीन दिन तक जोधपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में शूटिंग होगी।

प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा ने बताया कि कि गुरुवार को सेंट्रल जेल में दिव्या मदेरणा का किरदार निभाने वाली कंचन शर्मा, लीला मदेरणा (मेहनाज श्रॉफ), महिपाल मदेरणा (करमवीर चौधरी) और भंवरी के पति अमरचंद (अमर शर्मा) के जेल के मुख्य गेट में प्रवेश करने के दौरान के सीन फिल्माए गए। इस दौरान फिल्म के कलाकारों ने इस प्रकरण में जेल में बंद भंवरी के पति अमरचंद, परसराम, बिशनाराम, कैलाश जाखड़ सहित अन्य आरोपियों से भी मुलाकात की।

No comments:

Post a Comment