नई दिल्ली। उन उपभोक्ताओं के लिए गैस एजेंसियों की तरफ से एक
राहत की खबर आई है, जिनके पास रसोई गैस का सिर्फ एक ही कनेक्शन है। ऐसे
कस्टमर अब 31 दिसंबर तक अपना नो योर कस्टमर (केवाईसी) फॉर्म गैस एजेंसियों
के पास जमा कर सकते हैं। हालांकि, जिनके पास एक से अधिक कनेक्शन हैं, ऐसे
उपभोक्ता 31 अक्टूबर तक केवाईसी फॉर्म गैस एजेंट के पास जमा नहीं करते
हैं तो उनका कनेक्शन बंद हो सकता है।
कंपनियों ने पहले ही ब्लू बुक और केवाईसी फॉर्म को अनिवार्य कर दिया
था। इतना ही नहीं, केवाईसी फॉर्म नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं को
सब्सिडी वाला सिलेंडर भी नहीं मिलेगा। ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन
फेडरेशन के उपाध्यक्ष पीएन सेठ ने कहा कि सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने
डिस्ट्रीब्यूटर गैस एजेंसियों को यह निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं।
केवाईसी फार्म के साथ उपभोक्ताओं को अपना फोटो, पते का प्रमाण-पत्र और
पहचान पत्र देना जरूरी होगा। ब्लू बुक के लिए उपभोक्ताओं को 45 रुपये का
भुगतान करना होगा।
No comments:
Post a Comment