इंडोनेशिया के दक्षिणी सुलेवासी प्रांत के तोराजा जिले में एक
अजीबो-गरीब प्रथा चलन में है। मा-नेने नामक इस प्रथा में लोग अपने पूर्वजों
की कब्र खोदकर उनके शव को नए कपड़े पहनाकर तैयार करते हैं।
हर तीन साल बाद मनाए जाने वाली मा-नेने प्रथा में लोग अपने पूर्वजों
की कब्र खोदकर सड़ चुके शवों को बाहर निकालते हैं और फिर उन्हें नए कपड़े
पहनाते हैं। इतना ही नहीं नए कपड़े पहनाकर परिजन इन शवों को पूरे गांव में
घमाते हैं।
इस प्रथा के बारे में स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसा करने से बरसों पहले मर चुके परिजनों के अभी भी साथ होने का अहसास होता है।
No comments:
Post a Comment