Wednesday, October 10, 2012

अब नया गैस कनेक्‍शन लेना भी हुआ महंगा

नई दिल्‍ली। मुश्किलों में घिरी केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडरों की दरों में बढ़ोतरी के बाद अब नया गैस कनेक्शन भी 200 रुपए महंगा कर दिया है। इसके साथ ही डीबीसी के रूप में मिलने वाला सिलेंडर भी महंगा मिलेगा। नई दरें मंगलवार से ही लागू हो गईं। 
पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव (मार्केटिंग) राजेश कुकरेती ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किया। अब तक 14.2 किलो के सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि 1450 रुपए हो गई है। ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने इस बढ़ोतरी का विरोध किया है।

No comments:

Post a Comment