गुजरात।गुरुवार को सौराष्ट्र युनिवर्सिटी रोड पर स्थित एक तालाब में
पानी पीने उतरी सात भैंसों की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
तालाब किनारे एक चरवाहा 27 भैंसों को चरा रहा था। इसी बीच सात भैंसे तालाब
में पानी पीने उतर गईं। इसी समय वे इलेक्ट्रिक मोटर के खुले वायर की चपेट
में आ गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment