कोटा.दशहरा मेले में शनिवार को कई सज्जन अपनी मूंछों पर ताव
देते नजर आए। ये ताव आक्रोश जताने के लिए नहीं, बल्कि अपनी मूंछों की
श्रेष्ठता प्रदर्शित करने के लिए था। दशहरा मैदान के विजयश्री मंच पर हुई
प्रतियोगिता में 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से धन्नालाल अपनी 7
फीट की मूंछों के साथ पहले स्थान पर रहे। मूंछ प्रतियोगिता में कोटा सहित
हाड़ौती के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
जिसमें बूढ़ादीत क्षेत्र के नरपतखेड़ी गांव निवासी 60 वर्षीय धन्नालाल
ने अपनी 7 फीट लंबी मूंछों का प्रदर्शन किया। उनकी एक तरफ की मूंछ की
लंबाई साढ़े तीन फीट थी। कनवास के देवलीमांझी गांव के निवासी मोहनलाल डागर
भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने अपनी 34 इंच की मूंछों की ताकत अपनी
नाती शिल्पा चौधरी को लटकाकर दिखाया। वे दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान
पर संतोषी नगर के धनराज प्रजापति रहे, जिन्होंने अपनी 8 इंच की मूंछों का
प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment