धारीवाल। एक निजी टीवी चैनल पर 'बिग बॉस' कार्यक्रम के दौरान
श्री रामायण पर आधारित नाटक करने पर एक महिला को पूंछ लगाकर हिंदू भाइचारे
की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के
खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। उक्त मांग शिव सेना बाल ठाकरे के जिला यूथ
प्रधान हनी महाजन, जिला महासचिव रोहित महाजन व शहरी प्रधान मिट्ठू महाजन ने
बाबा मोनी मंदिर में वर्करों की बैठक को संबोधित करते हुए की।
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा खुद को हिंदुओं की ठेकेदार पार्टी कहलाती है,
उनका सांसद सिद्धू उक्त कार्यक्रम के दौरान भगवान हनुमान जी की नकल करके
और अपने निजी स्वार्थ के लिए एक महिला ने पूछ लगाकर जो घिनौना काम किया है
इसका भाजपा का हिंदू भाइचारे विरोधी चेहरा सामने आ गया है।
No comments:
Post a Comment