नई दिल्ली. अमेरिकी कंपनी बोइंग ने भारतीय वायुसेना को 15
हेलिकॉप्टर सप्लाई करने का ठेका हासिल कर लिया है। करीब 5,400 करोड़ रुपए
के इस सौदे में रूसी कंपनी एमआई-26 को शिकस्त मिली है। सोमवार को टेंडर की
प्रक्रिया पूरी हो गई। बोइंग ने सबसे सस्ती बोली लगाई है। कंपनी वायुसेना
को 15 चिनूक सीएच47डी हेलिकॉप्टर सप्लाई करेगी। वायुसेना को दूरगामी इलाकों
में भारी सामान, हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई के लिए इस हेलिकॉप्टर की
जरूरत थी। अभी एमआई-26 का दस्ता यह काम कर रहा है।
No comments:
Post a Comment