जसदण (गुजरात)।जसदण में आयोजित स्वागत समारोह में मोदी ने इस बार
कांग्रेस की ‘दशा और दिशा बदलने’ के नारे पर निशाना साधा। मोदी ने कहा,
‘कांग्रेसी कहते हैं कि दशा बदलो, दिशा बदलो, क्या आपको यह बात समझ में आती
हैं।
चलिए मैं आपको बताता हूं। जसदणवासियों ने चालीस सालों से कांग्रेस की दिशा पकड़ रखी थी। आपने दिशा बदली तो क्या आपकी दशा बदली’? उन्होंने जसदण के भाजपा के विधायक भरत बोधरा के नाम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘भरतभाई ने भी वष्रो तक कांग्रेस की दिशा ही पकड़ रखी थी, जब वे कांग्रेस में थे। हम उन्हें भला-बुरा कहते रहते थे, लेकिन जबसे उन्होंने कांग्रेस की दिशा बदलकर भाजपा की दिशा पकड़ी तो उनकी भी दशा बदल गई।’
चलिए मैं आपको बताता हूं। जसदणवासियों ने चालीस सालों से कांग्रेस की दिशा पकड़ रखी थी। आपने दिशा बदली तो क्या आपकी दशा बदली’? उन्होंने जसदण के भाजपा के विधायक भरत बोधरा के नाम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘भरतभाई ने भी वष्रो तक कांग्रेस की दिशा ही पकड़ रखी थी, जब वे कांग्रेस में थे। हम उन्हें भला-बुरा कहते रहते थे, लेकिन जबसे उन्होंने कांग्रेस की दिशा बदलकर भाजपा की दिशा पकड़ी तो उनकी भी दशा बदल गई।’
No comments:
Post a Comment