इस दुनिया में हर चीज के एक से ज्यादा उपयोग होते हैं। इनमें से कई काम तो ऐसे होते हैं, जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है।
आज आपके सामने पेश है एक ऐसी लिस्ट, जिसमें कोल्ड ड्रिंक कोका कोला के
मजेदार उपयोग शामिल हैं। कोक को कोका कोला कंपनी ने 1886 में बाजार में
उतारा था।
कंपनी के अनुसार, उसका यह प्रोडक्ट 200 से भी ज्यादा देशों के युवाओं
की फेवरेट ड्रिंक्स में शामिल है। इस लिस्ट को देखने के बाद आपको भी कोक के
अनोखे उपयोग का आइडिया मिल जाएगा।
आगे की तस्वीरों में जानिए कोका कोला के असामान्य इस्तेमाल...
No comments:
Post a Comment