कोलकाता.
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर रहे सौरव गांगुली ने क्रिकेट को पूरी तरह
अलविदा कह दिया। साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने
वाले गांगुली ने कहा कि वे आगमी आईपीएल टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।
गांगुली ने अपना आखिरी घरेलू क्रिकेट मुकाबला 19 मई को पुणे वॉरियर्स
की ओर से खेला था। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उस मैच में वे कुल 5 रन
बना सके थे।
गांगुली ने रविवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा, "आईपीएल में
खेलते हुए मुझे बहुत मजा आया। इस टूर्नामेंट से मुझे टॉप क्लास क्रिकेट से
जुड़े रहने का मौका मिला। लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं हमेशा खेलते नहीं
रह सकता, इसलिए मैंने फ्रेंचाइजी के मालिकों से रिक्वेस्ट की है कि वे मुझे
आईपीएल-6 की टीम में शामिल न करें
No comments:
Post a Comment