जयपुर.चारों ओर अरावली की पहाडिय़ां और बीच में जन्नत जैसा बसा
रिसोर्ट। जब ऐसी जगह पार्टी करने हो तो युवाओं का रोमांच तीसरे आसमां पर
होना लाजिमी है। ऐसा ही रोमांच पिछले दिनों आगरा रोड स्थित एक फाइव स्टार
रिसॉर्ट में हुई पार्टी में दिखाई दिया।
रात 11 बजे शुरू हुई लेट नाइट पार्टी सुबह के 4 बजे तक चली तो जयपुर के युवाओं का टैलेंट डांस के रूप में सामने आया। पार्टी में जयपुर के साथ दिल्ली और प्रदेश के अन्य शहरों के मॉडल्स और युवाओ ने भी हिस्सा लिया।
दिल्ली से आए सिद्धार्थ, शैली, प्रेरणा और अनंत के ग्रुप ने रात की पार्टी में जमकर मस्ती की। उन्होंने बताया कि हमने जयपुर की पार्टीज के बारे में काफी सुन रखा था। लेकिन यहां आकर तो मजा ही आ गया। इस दौरान देसी बीट्स के साथ हॉलीवुड बीट्स पर भी जमकर डांस देखने को मिला।
रात 11 बजे शुरू हुई लेट नाइट पार्टी सुबह के 4 बजे तक चली तो जयपुर के युवाओं का टैलेंट डांस के रूप में सामने आया। पार्टी में जयपुर के साथ दिल्ली और प्रदेश के अन्य शहरों के मॉडल्स और युवाओ ने भी हिस्सा लिया।
दिल्ली से आए सिद्धार्थ, शैली, प्रेरणा और अनंत के ग्रुप ने रात की पार्टी में जमकर मस्ती की। उन्होंने बताया कि हमने जयपुर की पार्टीज के बारे में काफी सुन रखा था। लेकिन यहां आकर तो मजा ही आ गया। इस दौरान देसी बीट्स के साथ हॉलीवुड बीट्स पर भी जमकर डांस देखने को मिला।
No comments:
Post a Comment